Kawasaki W175 Price: कावासाकी W175 रेट्रो बाइक भारत में लॉन्च, जानें क्या कीमत, फीचर्स, इंजन आदि सबकुछ
Kawasaki W175: अब कावासाकी कम्पनी ने अपनी प्रसिद्ध W (डब्लू) सीरीज मॉडल को भारत में उतारा है। W-सीरीज लगभग 50 वर्ष पूर्व W1 सीरीज की पहली बाइक 1966 में पेश की गई थी।;
New Kawasaki W175 Bike Price in India: नवरात्रि , दशहरा व दिपावली के शुभ अवसर पर अब भारत में एक नई मोटरसाइकील रेट्रो (क्लासीक) लुक में कावासाकी कम्पनी की W सीरीज ने प्रदार्पण किया है। कावासाकी कम्पनी ने अपनी प्रसिद्ध W (डब्लू) सीरीज मॉडल को उतारा है। W-सीरीज लगभग 50 वर्ष पूर्व W1 सीरीज की पहली बाइक 1966 में पेश की गई थी। इसके बाद W800 सीरीज की बाइक आयी। अब भारत में कावासाकी W175 सीरीज की रेट्रो लुक की बाइक सितम्बर, 2022 में पेश कर दी है। इस बाइक की बुकींग भारत में शुरू हो गयी है। इस बाइक की डिलीवरी दिसम्बर 2022 से शुरू होगी। अभी तत्काल में उत्तर प्रदेश में इस कम्पनी का कोई आउटलेट नहीं है।
वर्तमान में यह नई W175 कावासाकी रेट्रो बाइक के शौकीन ग्राहकों को यह बाइक लेने के लिये दिल्ली या पटना जाना होगा। यह बाइक उन लोगों के लिये है जिन्हें क्लासीक, रेट्रो लुक पसंद हो, रेट्रो लुक चाहने वाले ग्राहकों के लिये एक बेहतरीन विकल्प कावासाकी कंपनी ने W सीरीज की बाइक भारत में पेश किया है । इंजन की बात करें तो W175 एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेण्डर , 177 सी.सी. के साथ आ रही है। वाल्व सिस्टम मे एस.ओ.एच.सी. दो वाल्व के साथ आ रहा है । एफ. आई. प्यूल इंजेक्शन के साथ डिजीटल इग्नीशन इलेक्ट्रीक स्टार्ट बाइक है, इसमें किक का विकल्प नहीं है। पांच स्पीड गियर बॉक्स W175 सीरीज में दिया गया है , जिससे की हाई स्पीड में बाइक पावर के साथ स्मूथ चलती है |
नई कावासाकी W175 , 177 सी.सी. के साथ 9.6 किलोवाट (13 पी. एस.) @ 7500 आर.पी.एम का पावर देती है एवं टॉर्क 13.2 एन.एम.@ 6000 आर.पी.एम. पर उत्त्पन्न करती है। बाइक का फ्रेम (चासी) डबल क्रेडली स्टील फ्रेम पर दिया गया है, जोकी बहुत मजबूत है। टायर साइज आगे का 80/100-17M/C (46P) पर है। पीछे का टायर साइज 100/90-17M/C (55P) पर दिया गया है। नई W175 कावासाकी का व्हील बेस 1320 एम.एम. है। ग्राउण्ड क्लीयरेंस 165 एम.एम. का है जिसे किसी भी रास्ते पर स्टेबीलीटी के साथ चला सकते है। सीट की हाइट भी 790 एम.एम. पर है , इसके कारण युवा व हर उम्र के ग्राहक इसे आसानी से चला सकते है।
सबसे बड़ी बात इस सिग्मेंन्ट की बाइकों का कर्ब वेट (वजन) ज्यादा होता है किन्तु इस बाइक का कर्ब वेट मात्र 135 किलोग्राम है ,जो कि इस सिग्मेंट में बहुत हल्का माना जाता है। इस कारण W175 कावासाकी बाइक को भीड में बहुत आसानी से ग्राहक हैण्डल कर सकते है । यह बाइक अपने सिग्मेंन्ट में 177 सी.सी. इंजन और 13 पी.एस. के पावर के साथ एक अच्छी माइलेज भी देगी। फ्यूल टैंक कैपासीटी 12 लीटर का है, ओवरआल इस बाइक का लम्बाई 2005 एम. एम.,चौडाई 805 एम.एम.,1050 एम.एम. की ऊँचाई के कारण इसे आसानी से कही भी पार्क भी कर सकते हैं। बाइक का ससपेंन्शन आगे 30 एम.एम. टेलीस्कोपिक फोर्क /110 एम.एम. का है।
पीछे का हाइड्रोलीक टाइप ड्यूल रेटींग स्प्रींग शॉक एब्सॉबेर फाइव वे एडजस्टेबल प्रीलोड /64 एम.एम.के साथ डबल शॉकएब्सॉबर होने के कारण बहुत ही आराम दायक यात्रा यह बाइक कराती है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से सींगल 270 एम. एम. रॉउण्ड स्टाइल डिस्क ब्रेक दिये गये है, जो कि ए. बी. एस.( एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ) के साथ आ रहा है, पीछे ड्रम ब्रेक का ही विकल्प मौजूद है। नई कावासाकी W I75 दो कलर ऑपशन में उपलब्ध है। पहला ई-बोनी जो की फुल ब्लैक रंग में है। दूसरा कैन्डी परसीमॉन रेड रंग जो की ड्यूल टोन कलर रेड और ब्लैक रंग में उपलब्ध है। दोनों बाइक के रंगों में W-सीरीज का प्रीमीयम गौरवशाली लोगो दिया गया है।
ई-बोनी (ब्लैक) रंग में W (डब्लू) का लोगो का स्टीकर है। वहीं केन्डी परसीमॉन रेड रंग में प्रीमीयम स्टील प्लेट पर रेड रंग में लोगो उपलब्ध हैं जो दिखने में अपने कावासाकी W सीरीज के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है। मीटर कन्सोल में भी W सीरीज को प्राथमिकता दि गई है । W सीरीज का लोगों एक प्रीमीयम प्रोडक्ट को दर्शाता है। कावासाकी ने अपने इस नई W175 बाइक में गोल हेडलैम्प में 60 वाट का हैलोजन बल्ब का ही विकल्प दिया है, जिससे की इस बाइक का लुक रेट्रो ही रहे। 17 इंच के स्पोक व्हील्स के साथ आगे व पीछे दिया गया पैटर्न रैट्रो मॉडल को सुन्दर बनाता है। इस बाइक का मफलर (साइलेन्सर) क्लासिक लुक में है।
सेमीडिजीटल रेट्रो स्टाइल स्पीडोमीटर का ही विकल्प मौजूद है। जिसमें की ग्राहकों को स्पीडोमीटर,ओडोमीटर, ट्रीपमीटर, इंडीकेटर लैम्प, ए.बी.एस. ब्रेक लैम्प, देखने को मिलेगा । यह बाइक भारत स्टेज 6 प्रदूषण रहित है। पहली बार कावासाकी ने भारतीय ग्राहकों के लिये रेट्रो लुक में अपने नई W175 को बनाया है। यह बाइक पूरी तरह भारत में निर्मित है। नई W175कावासाकी ई-बोनी रंग कि एक्स शो रूम की किमत Rs.1,47,000 है और कैन्डी परसीमॉन रेड रंग कि एक्स शोरूम की किमत Rs. 1,49,000 है। इस बाइक को आप कावासाकी इंडिया डॉट काम पर जाकर ऑन लाइन बुक कर सकते है और इस बाइक की डिलीवरी ग्राहकों को दिसम्बर 2022 से मिलनी शुरू हो जायेगी।