Kawasaki Z650RS Review: कावासाकी ने भारत में लॉन्च किया Z650RS बाईक 2024 मॉडल

Kawasaki Z650RS Bike Review: अपडेटेड फीचर्स के साथ इस प्रीमियम दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने अपनी Z650RS बाइक का 2024 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है।

Report :  Jyotsna Singh
Update: 2024-02-21 04:44 GMT

कावासाकी ने भारत में लॉन्च किया Z650RS बाईक 2024 मॉडल: Photo- Social Media

Kawasaki Z650RS Bike Review: भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में कावासाकी बाइक्स अपनी मजबूत उपस्थिति रखती है। हाल ही में अपडेटेड फीचर्स के साथ इस प्रीमियम दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने अपनी Z650RS बाइक का 2024 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। फीचर अपडेट के कारण इसकी कीमत में भी 7,000 रुपये की वृद्धि देखने को मिलती है। ये बाईक ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 और कावासाकी Z650 बाईक की खूबियों को काफी हद तक साझा करते हुए एक विकल्प के तौर पर निर्मित की गईं है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को भी शामिल किया गया है। नई कावासाकी Z650RS में एबोनी मेटालिक मैट कार्बन ग्रे के साथ हरा और लाल रंग का विकल्प मिलेगा। आइए जानते हैं इस बाईक के बारे में विस्तार से...

2024 कावासाकी Z650RS बाईक फीचर्स

2024 कावासाकी Z650RS बाईक में शामिल खूबियों की बात करें तो इस लेटेस्ट बाइक में अलॉय व्हील पर ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक में ऑल-LED लाइटिंग और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Full View

साथ ही गोल LED हेडलाइट, स्लिम फ्यूल टैंक और स्टब्बी टेल-सेक्शन के साथ आधुनिक-रेट्रो डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही है। जो इस बाईक को काफी आकर्षक बनाता है। स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनी बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलती है।

नई कावासाकी Z650RS पॉवर इंजन

नई कावासाकी Z650RS में शामिल पॉवर इंजन की बात करें तो इसमें 2 ट्रैक्शन कंट्रोल मोड मिलते हैं। जिसमें पहला स्पोर्ट मोड न्यूनतम हस्तक्षेप के साथ स्पोर्टी तरीके से बाइक को सुविधा देता है। दूसरा सेफ्टी मोड है, जो दुर्घटना रोकने में मददगार है।

इसमें 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 68bhp की पावर और 6,700rpm पर 64Nm का टाॅर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

नई कावासाकी Z650RS पॉवर कीमत

नई कावासाकी Z650RS बाईक की कीमत की बात करें तो कम्पनी अपनी इस बाईक को इस बाइक की कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम के साथ बिक्री करती है।

Tags:    

Similar News