KTM 390 Adventure Price: केटीएम जल्द ही कर सकती है एडवेंचर 390 के लॉन्च की घोषणा

KTM 390 Adventure Price: एडवेंचर 390 लंबी और वजनी होने के साथ इसमें उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस के लिए बड़े आकार के व्हील्स को शामिल किया गया है, आइए जानते हैं आगामी बाइक्स से जुड़े डिटेल्स के बारे में;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-04-01 16:14 IST
KTM 390 Adventure Price

KTM 390 Adventure Price

  • whatsapp icon

KTM 390 Adventure Price: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM भारतीय बाजार में अपनी स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए जानी जाती है। ये कंपनी जल्द ही अपने लाइनअप में दो धाकड़ बाइक्स को शामिल करने जा रही है। न्यू केटीएम एडवेंचर 390 और एंड्यूरो 390 बाइक्स को लॉन्च करने से पहले कंपनी भारत में टेस्टिंग के लिए इन्हें उतार चुकी है। इस दौरान स्पॉट हुई इन दोनों ही बाइक्स से जुड़ी कई खूबियों का खुलासा हुआ है। जिसके अनुरूप एंड्यूरो 390 में एडवेंचर 390 की तुलना में विंडस्क्रीन के साथ फेयरिंग फीचर को शामिल नहीं किया गया है। साथ हीआगामी KTM एंड्यूरो 390 को वजन के मामले में हल्का रखा गया है वहीं एडवेंचर 390 लंबी और वजनी होने के साथ इसमें उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस के लिए बड़े आकार के व्हील्स को शामिल किया गया है।

KTM एंड्यूरो 390/एडवेंचर 390 बाइक्स फीचर्स

KTM की आगामी दोनों बाइक्स एंड्यूरो 390 और एडवेंचर 390 बाइक्स के बीच अंतर की बात करें तो लीक हुईं तस्वीरों के अनुसार एडवेंचर 390 बाईक में अपराइट-माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही एक इंटीग्रेटेड विंडस्क्रीन और आकर्षक फेयरिंग दिखाई पड़ रही है। साथ ही एक चौड़ी और स्टेप्ड सीट, ग्रैब रेल्स और ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर LED हेडलाइट भी शामिल की गई है। वहीं फीचर डिफरेंस में आगे बात करें तो इस बाइक में सेंटर-सेट राइडर फुटपेग और TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूदा मॉडल के साथ साझा किया गया है। अपकमिंग KTM एंड्यूरो 390 में अधिक फ्लैट और स्लीक रिफलेक्टर LED हेडलाइट्स, लंबा हैंडलबार, इंटीग्रेटेड ग्रैब रेल के साथ एक अलग टेल सेक्शन, फ्लैट एंड्यूरो-स्टाइल सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।


KTM एंड्यूरो 390/एडवेंचर 390 बाइक्स पावरट्रेन

KTM एंड्यूरो 390 और एडवेंचर 390 दोनों बाइक्स में शामिल खूबियों की बात करें तो मिली जानकारियों के आधार पर इन दोनों बाइक्स में शामिल फ्यूल टैंक एक जैसी क्षमता से लैस हो सकता है। जिसके अनुसार 2024 KTM ड्यूक 390 जैसा ही 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC 4V इंजन एडवेंचर 390 और एंड्यूरो 390बाइक्स में भी मौजूद मिलेगा। इन दोनों ही बाइक्स में शामिल इंजन लगभग 45bhp की पावर और 45Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है।

KTM एंड्यूरो 390/एडवेंचर 390 बाइक्स कीमत

KTM एंड्यूरो 390 और न्यू एडवेंचर 390 बाईक की कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी द्वारा इनकी खूबियों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अटकलों के आधार पर केटीएम की इन दोनों ही बाइक्स की एक्सशोरूम कीमत ₹3.5 लाख रुपये होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इन दोनों ही बाईक में ही फ्रंट बीक, रेडिएटर गार्ड और बैशप्लेट एक समान होने के साथ राइड-बाय-वायर, क्रूज कंट्रोल, 6-स्पीड गियरबॉक्स और इलेक्ट्रॉनिक ऐड्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Tags:    

Similar News