2024 KTM Duke 790: केटीएम 2024 मॉडल नए रंग विकल्प के साथ ग्लोबल मार्केट में होगी लॉन्च, कई शानदार फीचर्स से लैस KTM ड्यूक 790 बाईक

2024 KTM Duke 790: प्रीमियम बाइक निर्माता KTM ने वैश्विक स्तर पर अपनी नई ड्यूक 790 बाइक की खूबियों का खुलासा कर दिया है। इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि के केटीएम अपने इस नए वेरिएंट को 2024 में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।;

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2023-10-13 10:04 IST

2024 KTM Duke 790  (photo: social media )

2024 KTM Duke 790: केटीएम बाईक अपने ट्रेंडी लुक और अल्ट्रा एडवांस फीचर्स के चलते ग्लोबल मार्केट में अपनी तगड़ी पकड़ रखती है। शानदार माइलेज देने में सक्षम केटीएम बाईक अब अपने नए वेरिएंट के साथ एंट्री लेने जा रही है।

प्रीमियम बाइक निर्माता KTM ने वैश्विक स्तर पर अपनी नई ड्यूक 790 बाइक की खूबियों का खुलासा कर दिया है। इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि के केटीएम अपने इस नए वेरिएंट को 2024 में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस बाइक के 2024 मॉडल को नए ग्रे और नारंगी रंग विकल्प में पेश किया है। इसी के साथ इस बाईक के फ्यूल टैंक और रियर पैनल पर मौजूद ग्राफिक्स को और भी अधिक आकर्षक लुक देने के लिए अपडेट किया गया है। आइए जानते हैं KTM ड्यूक 790 बाइक से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

नई KTM ड्यूक 790 बाइक पावरट्रेन

नई KTM ड्यूक 790 बाइक में पावरट्रेन की बात करें तो सस्पेंशन के लिए WP ओपन कार्ट्रिज अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ गैस-चार्ज WP एपेक्स मोनोशॉक यूनिट दी गई है। इस नई KTM ड्यूक 790 में 799cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 104.7ps की पावर और 87Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।


नई KTM ड्यूक 790 फीचर्स

2024 KTM ड्यूक 790 के फीचर्स की बात करें तो सुरक्षा के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS की सुविधा दी गई है। वहीं इसका डिजाइन ओल्ड मॉडल के समान ही है। लेटेस्ट बाइक में एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इस बाईक में यह 4 राइड मोड- स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन और ट्रैक के साथ सुपरमोटो मोड जैसी खूबियां भी मौजूद हैं।

लेटेस्ट बाइक में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 4-पिस्टन रेडियल कैलिपर्स के साथ ड्यूल डिस्क और सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ रियर सिंगल-डिस्क मिलती है।

Full View

नई KTM ड्यूक 790 कीमत

KTM ड्यूक 790 शानदार बाइक रही है और ड्यूक 890 की तुलना में किफायती विकल्प है।

नई KTM ड्यूक 790 में कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत पुराने मॉडल की तुलना में ₹8.63 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।

Tags:    

Similar News