Big Discount: महिंद्रा एसयूवी कारों पर मिल रहा 1.5 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट, कारों को लेने का शानदार मौका
Big Discount: इस समय अगर आप भी 7-सीटर SUV लेने का प्लान बना रहें हैं तो यह ऑफर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है;
Big Discount: भारतीय ऑटो बाजार में जून महीने के दौरान कई कंपनियां अपने वाहनों पर शानदार डिस्काउंट की पेशकश कर रहीं हैं। इस ऑफर के तहत कार की खरीद पर डेढ़ लाख तक की बचत की जा सकती है। जिसमें महिंद्रा, टाटा, हुंडई, रेनो जैसी बेहद पॉपुलर ऑटोमेकर कंपनियों के मॉडल्स शामिल हैं। इस समय अगर आप भी 7-सीटर SUV लेने का प्लान बना रहें हैं तो यह ऑफर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।आइए जानते हैं जून महीने में भारतीय बाजार में उपलब्ध वाहनों पर मिल रही छूट के बारे में
महिंद्रा XUV700 पर मिल रही इतनी छूट
जून महीने में पेश किए जा रहे हैं डिस्काउंट ऑफर के तहत महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय XUV700 एसयूवी पर कंपनी अपनी सेल को प्रमोट करने के लिए शानदार छूट दे रही है। मुंबई में महिंद्रा की इस एसयूवी की ऑन रोड कीमत 16.80 लाख रुपये से शुरू होकर 32.89 तक जाती है। वहीं डिस्काउंट के साथ महिंद्रा AX5 7-सीटर वेरिएंट पर 1.3 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है। वहीं इस एसयूवी के दूसरे सभी वेरिएंट कंपनी पूरे 1.5 लाख रुपये के कैश डिस्काउंट दे रही है। महिंद्रा XUV700 के 2024 मॉडल पर कंपनी किसी भी तरह को कोई छूट नहीं दे रही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पर मिल रही इतनी छूट
जून महीने में कंपनी द्वारा ऑफर किए जा रहे डिस्काउंट ऑफर के अंतर्गत महिंद्रा 2023 में निर्मित स्कॉर्पियो-एन के हाई-स्पेक Z8 और Z8L वेरिएंट की खरीद पर डिस्काउंट दे रही है। भारतीय ऑटो बाजार में स्कॉर्पियो-एन की ऑन-रोड, मुंबई कीमत 16.64 लाख रुपये से लेकर 29.94 लाख रुपये के बीच जाती है। वहीं मंथली डिस्काउंट ऑफर के बाद इसके 4WD डीजल वेरिएंट पर 1 लाख रुपये की नकद छूट का लाभ मिल रहा है। जबकि 2WD पेट्रोल और डीजल ट्रिम पर 60,000 रुपये की फ्लैट छूट ऑफर की जा रही है।
टाटा सफारी पर मिल रही इतनी छूट
टाटा मोटर व जून महीने में एसयूवी, सफारी पर शानदार डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। सफारी की भारतीय बाजार ऑन-रोड, मुंबई कीमत 19.58 लाख रुपये से 33.09 लाख रुपये तक जाती है इस ऑफर में टाटा सफारी के 2023 प्री-फेसलिफ्ट स्टॉक पर कंपनी 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं फेसलिफ्टेड 2023 मॉडल पर लगभग 80,000 रुपये की बचत का मौका मिल रहा है। जबकि 2024 में लॉन्च हुए मॉडल पर यह छूट घटकर अधिकतम 30,000 रुपये का स्क्रैपेज या एक्सचेंज बोनस के तौर पर प्राप्त होती है
हुंडई अल्काजार पर मिल रही इतनी छूट
जून में अल्काज़ार के पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट के हुंडई 2024 मॉडल अल्काजार पर कंपनी जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। जिसके तहत डीलर-एंड डिस्काउंट या एक्सेसरीज़ की भी उम्मीद की जा सकती है।अल्काजार की ऑन-रोड, मुंबई कीमत 19.78 लाख रुपये से 25.71 लाख रुपये के बीच है। कंपनी इस मॉडल के पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट पर 70,000 रुपये की छूट दे रही है। जिसमें 45,000 के कैश डिस्काउंट के लाभ के साथ ही 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का भी विकल्प मिल रह है।
रेनॉ ट्राइबर पर मिल रही इतनी छूट
इस महीने रेनो ट्राइबर 7-सीटर कार पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट का लाभ दे रही है।इस महीने ट्राइबर की ऑन-रोड, मुंबई कीमत 7.04 लाख रुपये से से लेकर 10.47 लाख रुपये तक जाती है। इस महीने मिल रही 45,000 रुपये को छूट में 10,000 रुपये का लॉयल्टी कैश डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है साथ ही 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस का विकल्प भी शामिल है। ये ऑफर सिर्फ जून महीने के लिए ही लागू हैं।