Maruti Suzuki Discount Offers: मारुती सुजुकी दे रही है इन कारों पर लाखो रुपए की छूट, इस डील का जल्द उठाएं फायदा
Maruti Suzuki Discount Offers: मारुती कंपनी ने अपनी कारों में डिस्काउंट देने का काम किया है। इस ऑफर में सबसे लोकप्रिय एसयूवी Jimny पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।;
Maruti Suzuki Discount Offers: अस्सी के दशक में देश की कारों में क्रांति लाने वाली मारुती कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए आएदिन कुछ न कुछ ऑफर दिया करती है। अब एक बार फिर मारुती कंपनी ने अपनी कारों में डिस्काउंट देने का काम किया है। इस ऑफर में सबसे लोकप्रिय एसयूवी Jimny पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।हालांकि Jimny पर डिस्काउंट पहले से ही चल रहा था लेकिन अब पिछले महीने की तुलना में डिस्काउंट को 80,000 रुपये तक और बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने Fronx पर भी काफी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किया है। FRONX एक शानदार कार है, इस पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर ग्राहकों को एक बड़ी बचत का मौका प्रदान कर रहा है।
मारुती सुजुकी ने जिम्मी पर मिल रही इतनी छूट
मारुती सुजुकी ने Jimny पर अभी तक 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा था, लेकिन अब इसमें 80,000 रुपये और बढ़ा दिए हैं। अब Jimny पर आप 3.30 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। मारुती के टॉप वेरिएंट अल्फा पर 1.80 रुपये का डिस्काउंट है साथ ही मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस चुनने वाले खरीदारों के लिए अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है। जिम्नी ज़ेटा को योजना के साथ 2.75 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है। छूट से पहले इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये तक थी।
मारूति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx पर दे रही इतनी छूट
इस महीने मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx पर डिस्काउंट को बढ़ा दिया है। पहले जहां इस कार पर 75,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा था वहीं अब इस कार पर पूरे 85,500 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पूरे डिस्काउंट में 32,500 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 43,000 रुपये कीVelocity Edition kit भी शामिल है। Fronx की कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये तक जाती है।
मारूति सुजुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx फीचर्स
इस एसयूवी कार की सबसे बड़ी खासियत इसमें फ्रॉन्क्स में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर K10C बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जिसकी क्षमता 73.6 kW (99 hp; 100 PS) है, तथा इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी शामिल है। यह इंजन विकल्प 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऐसिन टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हेडअप डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर और 9 इंच HD स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है और यह वायर एप्पल कर प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है। FRONX में 5 लोगों के बैठने की इसमें जगह दी गई है। लम्बाई 3995 mm है, चौड़ाई 1765 mm , ऊंचाई 1550 mm है।
इसमें 308 लीटर बूट स्पेस मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हेडअप डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर और 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है और यह वायर एप्पल कर प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है। मारुति सुजुकी FRONX में हाइब्रिड 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इस गाड़ी में 1.2L K-Series का एडवांस्ड Dual Jet, Dual VVT पेट्रोलसे इंजन भी मिलता है जो 5 स्पीड देने मैन्युअल और 6 स्पीड AGS गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें Start Stop टेक्नोलॉजी भी शामिल की गई है। यह गाड़ी CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड पर यह 28.51 किलोमीटर का माइलेज देती है।