Maruti Swift Vs Hyundai Grand i10 Nios: मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड i10 निओस कौन-सी गाड़ी है बेस्ट

Maruti Swift Vs Hyundai Grand i10 Nios: हुंडई आई10 निओस और नई 2024 स्विफ्ट दोनों कारों के बीच कौन सी कार लेना बेस्ट रहेगा, आइए इन दोनों ही कारों की खूबियों पर नजर डालते हैं;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-05-11 13:36 IST

Maruti Swift Vs Hyundai Grand i10 Nios

Maruti Swift Vs Hyundai Grand i10 Nios: चौथी जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार लॉन्च होने के साथ ही भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में उपलब्ध दूसरी कारों के लिए एक बड़ी प्रतिस्पर्धा खड़ी हो चुकी है। भारतीय बाजार में पहले से बिक्री की जा रही हुंडई की कार आई10 निओस से नई स्विफ्ट का सीधा मुकाबला होता देखा जा रहा है। इस समय यदि आप एक शानदार और फीचर लोडेड हैचबैक कार लेने का प्लान बना रहें हैं साथ ही हुंडई आई10 निओस और नई 2024 स्विफ्ट दोनों कारों के बीच कौन सी कार लेना बेस्ट रहेगा। 

हुंडई आई10 निओस और नई 2024 स्विफ्ट डिजाइन

हुंडई आई10 निओस और नई 2024 स्विफ्ट में डिज़ाइन एलिमेंट्स की बात करें तोहुंडई ग्रैंड i10 निओस में कनेक्टेड LED टेललाइट्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, एक मस्कुलर बोनट, हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बंपर-माउंटेड LED DRLs , इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, रूफ रेल्स, क्रोम्ड डोर हैंडल जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।जबकि नई 2024 स्विफ्टनए डिजाइन की बात करें तो इसमें पिछले दरवाजे पर सेट हैंडल और नई टेललाइट्स के साथ ऑल-ब्लैक ग्रिल, नई LED हेडलाइट्स और DRLs जैसे आकर्षक डिजाइन के साथ इसके बेसिक अलॉय व्हील और टॉप वेरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील को शामिल किया गया है।


हुंडई आई10 निओस और नई 2024 स्विफ्ट फीचर

हुंडई आई10 निओस और नई 2024 स्विफ्ट हैच बैक कार में शामिल खूबियों की बात करें तो हुंडई ग्रैंड निओस i10 में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है। सैफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ABS और ESC जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। वहीं नई स्विफ्ट 2024 में शामिल फीचर्स की बात करें तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, रियर AC वेंट , 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा जैसे लेटेस्ट फीचर्स उपलब्ध मिलते हैं। जबकि मानक के तौर पर इस कार में सेफ्टी फीचर्स में हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग, ESC जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।


हुंडई आई10 निओस और नई 2024 स्विफ्ट पॉवर ट्रेन

हुंडई आई10 निओस और नई 2024 स्विफ्ट कार में शामिल पॉवर ट्रेन की खूबियों का तुलनात्मक अध्ययन करें तो हुंडई की गाड़ी आई10 निओस में 1.2-लीटर का कप्पा इनलाइन-4 इंजन को शामिल किया गया है। ये इंजन 82hp का पावर और 113.8Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। हुंडई की यह हैच बैक कार 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में पूरी तरह से सक्षम है। जबकि मारुति स्विफ्ट 2024 हैचबैक कार में नए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है। ये इंजन 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह कार 25.75 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है।


वहीं ट्रांसमिशन की बात करें तो इसके लिए इन दोनों ही कारों में 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प एक समान ही मौजूद है।हालांकि, नई स्विफ्ट कार में जापानी-स्पेक मॉडल के समान ही इंजन में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक की खूबी को नहीं शामिल किया या है। जापानी स्पेक स्विफ्ट में मौजूद माइल्ड हाइब्रिड इंजन 40 किमी लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखता है। लेकिन आई10 निओस की तुलना में मारुति स्विफ्ट 2024 का कहीं ज्यादा पावरफुल प्रदर्शन करने में सक्षम है। साथ ही नई स्विफ्ट हुंडई कार से ज्यादा माइलेज देने की खूबी रखती है।

हुंडई आई10 निओस और नई 2024 स्विफ्ट कीमत

हुंडई आई10 निओस और नई 2024 स्विफ्ट हैचबैक कारों की कीमतों को लेकर बात करें तो i10 निओस को भारतीय बाजार में ₹5.92 से लेकर 8.56 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वहीं 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बेस वेरिएंट LXi की कीमत ₹6.49 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट ZXi+ के लिए 9.65 लाख रुपये के बीच है। यानी कीमतों के मामले में स्विफ्ट हुंडई की इस कार से थोड़ी महंगी साबित होती है। वहीं आकर्षक लुक और अधिक माइलेज के मामले में स्विफ्ट कहीं ज्यादा बेहतर परफोर्मेंस देने में सक्षम है।



Tags:    

Similar News