New Hyundai Creta Price: जल्द ही होंगी हुंडई क्रेटा की ये कारें डिलीवर, डीजल वेरिएंट की बढ़ी मांग,जानिए डिटेल

Hyundai Creta Price : यही वजह है कि जिन ग्राहकों ने पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग करवा रखी है। उन्हें इस कार की डिलीवरी जल्द ही मिलने जा रही है।;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-03-19 15:12 IST

Hyundai Creta Price : 

New Hyundai Creta Price: अगर आपने भी हुंडई कार की बुकिंग करवा रखी है और अब आप काफी समय से अपनी न्यू हुंडई कार को पाने के लिए इंतजार कर रहें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, क्रेटा फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंट के लिए मार्च में वेटिंग पीरियड का खुलासा हो गया है। जिसमें इस बात से भी पर्दा हटा है कि क्रेटा फेसलिफ्ट के पेट्रोल वेरिएंट से कहीं ज्यादा बुकिंग डीजल वेरिएंट के लिए मिली हैं। यही वजह है कि जिन ग्राहकों ने पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग करवा रखी है। उन्हें इस कार की डिलीवरी जल्द ही मिलने जा रही है। जबकि डीजल वेरिएंट की डिलीवरी पाने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। इस क्रम में E, EX डीजल-MT के लिए 20-22 वीक, S, SX टेक, SX (O) डीजल-MT के लिए 16-18 वीक और S (O) डीजल-MT वेरिएंट के लिए 18-22 वी का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।वहीं हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इसके पेट्रोल MT के E वेरिएंट के लिए 16-20 वीक, EX, S, SX के लिए 12-14 वीक और S (O) के मैनुअल और CVT दोनों लिए 16-18 वीक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।

डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए इतना है वेटिंग पीरियड

डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड की बात करें तो इसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।

क्रेटा के S (O) डीजल-TC वेरिएंट के लिए 22-24 सप्ताह तक और SX (O) डीजल-TC वेरिएंट के लिए प्रतीक्षा अवधि 20-24 वीक के बीच है।

यह गाड़ी 3 इंजन विकल्पों- 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन के साथ आती है।

Full View

पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट पर इतना है वेटिंग पीरियड

हुंडई क्रेटा के पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट पर मिल रहे वेटिंग पीरियड की बात करें तो इसके लिए SX (O) टर्बो पेट्रोल-DCT के लिए 18-22 सप्ताह तक वेटिंग पीरियड, SX टेक पेट्रोल-CVT की डिलीवरी के लिए 14 से 16 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। इसके साथ ही SX (O) पेट्रोल-CVT के लिए 16 से 18 वीक का अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News