Mahindra KUV 100 Review: माइक्रो मिनी SUV सेगमेंट में जल्द ही एंट्री लेगी महिंद्रा की न्यू KUV 100, आइए जाने इसका रिव्यू

Mahindra KUV 100 Price: महिंद्रा ने नई KUV 100 को लॉन्च करने की तैयारी की है, जो माइक्रो मिनी एसयूवी सेगमेंट में एक मजबूत कंटेंडर हो सकती है। यह गाड़ी लो बजट में टाटा पंच के साथ टक्कर देगी। इसे लेकर काफी उत्सुकता है क्योंकि इसकी खूबियां दिलचस्प हो सकती हैं।;

Update:2023-05-29 15:00 IST
Mahindra KUV 100(social media)

Mahindra KUV 100 Price : भारतीय ऑटोबाजार में हैचबैक और सडान कारों की बिक्री में काफी बड़ा अंतर देखा जा रहा है। उसकी वजह है आजकल भारतीय कार ग्राहकों पर, ज्यादा सिटिंग स्पेस के साथ भोकाली लुक वाली SUVs का जादू छाया हुआ है। ग्राहकों के क्रेज को देखते हुए अब कई ऑटोमेकर कंपनियों ने सब कॉम्पेक्ट SUVs को मार्केट में पेश कर तहलका मचा दिया है। इनकी खास वजह है कि इस कार में ग्राहकों की डिमांड के अनुसार इनमें वो सारी खूबियां मौजूद हैं, जिनकी उन्हें जरूरत थी। इस एसयूवी में आकर्षक लुक के साथ स्मार्ट फीचर्स और सिटिंग स्पेस भी हैचबैक और सडान के मुकाबले कहीं ज्यादा मिल जाता है,इन सारी खूबियों के साथ इनकी कीमत भी काफी बजट फ्रेंडली साबित होती है।

यही कारण है कि माइक्रोमिनी एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच देश की टॉप सेलिंग कारों में शामिल रहती है। जिसके बाद ऑटोमेकर कंपनी हुंडई ने भी इस सेगमेंट में अपनी एसयूवी उतारने की योजना बना ली और बहुत ही जल्दी इस पर काम पूरा कर इस सेगमेंट में अपनी माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर को लांच कर रही है, जिसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होगा। महिंद्रा कंपनी इसे KUV100 मिनी SUV के रिप्लेसमेंट के रूप में ला सकती है, जिसे अप्रैल 2023 में बंद कर दिया गया था। तमिलनाडु के कांचीपुरम में हाल ही में, नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक टेस्टिंग म्यूल को देखा भी जा चुका है। हालांकि इसके नाम के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। आइए जानते हैं महिंद्रा के इस अपकमिंग सेगमेंट न्यू महिंद्रा KUV100 मिनी SUV 2023 से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

महिंद्रा KUV100 मिनी SUV का किससे होगा मुकाबला

महिंद्रा की यह नई एसयूवी 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इस नई एसयूवी का मुकाबला अपने सेगमेंट की मोस्ट सेलिंग कार टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के साथ अप कमिंग कार हुंडई एक्सटर के साथ हो सकता है। नई हुंडई एक्सटर की बात करें तो यह कार आगामी कुछ समय में ही यानी 10 जुलाई 2023 को लॉन्च हो सकती है। इस नई सब को महिंद्रा अपने प्रोडक्ट लाइनअप में XUV300 के नीचे रखेगी

महिंद्रा KUV100 मिनी SUV डिजाइन

महिंद्रा KUV100 मिनी SUV डिजाइन की बात करें तो
नई माइक्रो एसयूवी का प्प्रोटोटाइप में ब्रेक लाइट के साथ, टेल लाइट, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर के साथ एक बड़ा रियर बम्पर, टेलगेट की चौड़ाई में मोटी क्लैडिंग और पीछे की विंडशील्ड पर "E20 फ्यूल" मॉनीकर मिलता है। इस मॉडल के कुछ डिज़ाइन बिट्स कंपनी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट से मिलते जुलते हो सकते है, पिछले साल यूके में एक इवेंट में प्रदर्शित किया गया था।

महिंद्रा KUV100 मिनी SUV पावरट्रेन

अभी इस एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें तो अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। मीडिया द्वारा मिली जानकारियों के अनुसार इसके हाई ट्रिम्स में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ लैस किया जा सकता है।लेकिन इस नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

Tags:    

Similar News