New MG Gloster Price 2023: मार्केट में तहलका मचाने आ गया एमजी मोटर्स का ग्लॉस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, अल्ट्रा स्मार्ट फीचर्स के साथ
New MG Gloster Price 2023: एमजी मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बड़ी सनसनी मचाई है अपने नवीनतम आउटिंग, ग्लॉस्टर एसयूवी के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के साथ। यह एसयूवी उपयोगकर्ताओं के लिए एक शानदार विकल्प है;
New MG Gloster Price 2023: एमजी मोटर्स की गाड़ियां ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी गहरी पकड़ रखती हैं। इस कंपनी की ही मोस्ट पोपुलर ब्रांड बनकर उभरी ग्लॉस्टर को ग्राहकों ने जमकर पसंद किया है। अब एमजी मोटर अपने एक और सेगमेंट को लॉच कर धमाका करने जा रही है। एक लंबे इंतजार के बाद एमजी मोटर्स ने अब भारत में ग्लॉस्टर का नया ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह नया स्पेशल एडिशन 2WD और 4WD कॉन्फ़िगरेशन के साथ 6 और 7-सीटर लेआउट में लॉन्च किया गया है। इस स्पेशल एडिशन में एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर हिस्से में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म संस्करण में मेटल ब्लैक और मेटल ऐश रंग के प्रतीक दिए गए हैं, नए रूप में कार को काफी स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है। .
कैसा होगा इंटीरियर
ग्लॉस्टर का नया ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के केबिन के अंदर भी डार्क थीम दिया गया है। इसके डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल बटन, स्टीयरिंग व्हील, फ्लोर मैट, डोर पैड, सीट अपहोल्स्ट्री पर स्टीचिंग और एंबियंट लाइटिंग पर बोल्ड रेड कलर फिनिश दिया गया है।इसका डैशबोर्ड और अपहोलस्ट्री को अब रेड एक्सेंट के साथ ब्लैक कलर में दिया गया है।रूफ रेल्स, स्मोक्ड-ब्लैक टेललाइट, विंडो सराउंड, फेंडर और फॉग गार्निश जैसे फीचर्स डार्क थीम को बढ़ाते हैं। ब्लैक-थीम वाले केबिन में स्टीयरिंग व्हील पर लाल एक्सेंट भी हैं। इसमें लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ लाल टांके लगे हैं। इनमें 12-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-वे एडजस्टेबल पैसेंजर सीट, डुअल पैनोरमिक सनरूफ और उन्नत ड्राइवर-सहायता प्रणाली (ADAS) जैसी कई सुरक्षा सुविधाएँ शामिल हैं। BlackStorm एलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडाम्पटिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक ब्रेकिंग असिस्ट्स इसके कुछ अन्य फीचर्स हैं।
कैसा होगा एक्सटीरियर
इसके फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' और टेलगेट पर 'ग्लोस्टर' की ब्लैक पेंट फिनिश में बैजिंग दी गई है। इसमें एक नया ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल भी दिया गया है। इसके अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, स्मोक्ड टेललाइट्स, विंडो और फॉग लैंप सराउंड जैसे अन्य एलिमेंट्स को भी ब्लैक कलर में फिनिश दिया गया है। ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के बाहरी हिस्से में कई स्थानों पर रेड एक्सेंट में मेटल ब्लैक पेंट स्कीम दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट, ओआरवीएम, डोर पैनल और हेडलाइट क्लस्टर को रेड गार्निश ट्रीटमेंट दिया गया है।
ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पॉवरट्रेन
ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पॉवरट्रेन की बात करें तो इस एडिशन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके ट्विन-टर्बो डीजल वेरिएंट में 4WD कॉन्फ़िगरेशन भी शामिल किया गया है। इसमें टर्बो और ट्विन-टर्बो इंजन विकल्पों के साथ स्टैंडर्ड मॉडल वाले बीएस 6 स्टेज 2-अपडेटेड 2.0-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
किससे होता है मुकाबला
एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एसयूवी का मुकाबला भारतीय बाजार में अपनी लोक प्रियता के झंडे गाड़ रही टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी से होता दिखाई देता है। टोयोटा की इस एसयूवी में एक 2.7 L पेट्रोल और एक 2.8 L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। यह गाड़ी अपने स्ट्रॉन्ग इंजन पॉवर के चलते बेहतरीन रेंज और माइलेज देने के लिए अपनी खास पहचान रखती है।
क्या होगी इसकी कीमत
एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म की कीमत की बात हो तो इसके वेरिएंट के अनुसार इसकी कीमतें भी अलग अलग हैं। ब्लैकस्टॉर्म 6-सीटर 4 व्हील ड्राइव की एक्स शोरूम कीमत 43.08 लाख रुपये और ब्लैकस्टॉर्म 7-सीटर 4 व्हील ड्राइव की कीमत 43.08 लाख रुपये रखी गई है। इसके 6-सीटर 2 व्हील ड्राइव की एक्स शोरूम कीमत 40.30 लाख रुपये है वहीं ब्लैकस्टॉर्म 7-सीटर 2 व्हील ड्राइव की एक्स शोरूम कीमत 40.30 लाख रुपये है।