Orxa Electric Bike Mantis: ओरक्सा की मेंटिस इलेक्ट्रिक बाईक हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 200 किलोमीटर की रेंज, जानें कीमत

Orxa Electric Bike Mantis: इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अपनी खूबियों के चलते ये ओरक्सा की मेंटिस इलेक्ट्रिक बाईक उम्मीद की जा रही है कि लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी।

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2023-11-23 10:00 IST

Orxa Electric Bike Mantis  (photo: social media )

Orxa Electric Bike Mantis: दो पहिया बाजार में लगातार स्टार्टअप कम्पनी अपनी पैठ मजबूत करती चली आ रही है। इसी कड़ी में बेंगलुरू की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप ओरक्सा एनर्जीज अपनी मेंटिस इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस बाइक को मार्केट में पेश किया है। इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अपनी खूबियों के चलते ये बाईक उम्मीद की जा रही है कि लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी। कम्पनी ने पहली बार अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक कांसेप्ट से पर्दा 2019 में हटाया था जब इसे इंडिया बाइक वीक में पहली बार पेश किया गया था। अब कम्पनी ने वापस इस बाईक को कई बड़े अपडेट्स के साथ रिलॉन्च का फैसला लिया है। लॉन्च से पहले 'इलेक्ट्रिक भारतमाला' नाम से बाइक ने 28 दिनों में 7,000 किलोमीटर की दूरी भी तय की है। आप भी अगर बेहतरीन प्रदर्शन देने वाली इलेक्ट्रिक बाईक लेने का मूड बना रहे हैं तो ओरक्सा इलेक्ट्रिक बाईक आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। आइए जानते हैं स्टार्टअप ओरक्सा इलेक्ट्रिक बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

ओरक्सा इलेक्ट्रिक बाईक मेंटिस का डिजाइन

ओरक्सा इलेक्ट्रिक बाईक मेंटिस की डिजाइन की बात करें तो इस बाईक में शार्प और आक्रामक फ्रंट प्रोफाइल मिलती है।

मेंटिस को एक नेकेड इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर निर्मित किया गया है। इसमें पीछे की तरफ स्प्लिट ग्रैब रेल और एक LED टेललैंप मिलती है। इस

लेटेस्ट बाइक में ड्यूल-बैरल, हेडलैंप, स्प्लिट सीट सेटअप जैसी खूबियां मिलती हैं। इसकी सीट के नीचे एक हिस्से में बैटरी पैक रखने के लिए जगह दी गई है।

है।

Full View

ओरक्सा इलेक्ट्रिक बाईक मेंटिस का डिजाइन रेंज

ओरक्सा इलेक्ट्रिक बाईक मेंटिस की रेंज की बात करें तोयह बाइक एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी तुलना में इसी कम्पनी की अल्ट्रावॉयलेट F77 बाईक में 10.3kw की बैटरी मिलती है, जो 307 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। फिलहाल ओरक्सा इलेक्ट्रिक बाईक में 9kw की स्वैपेबल बैटरी को 28kw 37.5bhp क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कनेक्ट किया गया है।


ओरक्सा इलेक्ट्रिक बाईक मेंटिस कीमत

ओरक्सा इलेक्ट्रिक बाईक मेंटिस की कीमत की बात काटें तो इसकी अनुमानित कीमत 3.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब होने की उम्मीद की जा रही है। यह परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अल्ट्रावॉयलेट F77 को टक्कर देगी, जो बेंगलुरू की ही स्टार्टअप कंपनी का प्रोडक्ट है।

Tags:    

Similar News