Renault Car Discount: 47,000 रुपये तक की बचत के साथ रेनो की कार को खरीदने का शानदार मौका

Renault Car Discount Offer: रेनो इंडिया भारतीय रेंज में शामिल अपने कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर अप्रैल महीने में डिस्काउंट ऑफर के तहत तगड़ी छूट दे रही है, आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से

Written By :  Jyotsna Singh
Update: 2024-04-13 11:30 GMT

Renault Car Discount 

Renault Car Discount : वर्तमान समय में अगर आप बेहतरीन खूबियों से लैस एक बजट फ्रेंडली कार खरीदने की योजना बना रहें हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेनो इंडिया भारतीय रेंज में शामिल अपने कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर अप्रैल महीने में डिस्काउंट ऑफर के तहत तगड़ी छूट दे रही है। इंडिया की पॉपुलर कार क्विड, ट्राइबर और किगर एसयूवी का नाम शामिल है। आप निश्चित समय सीमा के बीच इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। 

रेनो किगर पर मिल रही इतनी छूट

रेनो इंडिया की पॉपुलर कार किगर पर अप्रैल महीने में कुल 52,000 रुपये तक की बचत का लाभ ग्राहक उठा सकेंगे। इस ऑफर मेकिगर का बेस-स्पेक RXE वेरिएंट पर केवल लॉयल्टी बोनस का लाभ मिल रहा है। इसके अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार 6 से 11.23 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। किगर पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर में 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 12,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का लाभ शामिल है।


 रेनो क्विड पर मिल रही इतनी छूट

रेनो इंडिया की पॉपुलर कार क्विड के सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर के तहत कुल ₹47,000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। इस कार के वेरिएंट के अनुसार भारतीय बाजार में एक्सशोरूम कीमत ₹4.70 से लेकर ₹6.45 लाख रुपये के बीच है।जिसमें डिस्काउंट, एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस के साथ कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। जबकि रेनो क्विड के बेस-स्पेक RXE वेरिएंट पर कंपनी सिर्फ 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस क्या लाभ दे रही है।


रेनो ट्राइबर पर मिल रही इतनी छूट

रेनो इंडिया की पॉपुलर कार रेनो ट्राइबर की भारतीय बाजार में वेरिएंट के अनुरूप कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 8.97 लाख रुपये है। डिस्काउंट ऑफर के तहत कंपनी अपनी इस एसयूवी कार पर कुल 47,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जबकी गाड़ी के बेस-स्पेक RXE वेरिएंट पर कम्पनी लॉयल्टी बोनस के लिए मात्र10,000 रुपये का लाभ ग्राहकों को मिल रहा है।इस राशि में 12,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट, 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस को भी शामिल किया गया है।



Tags:    

Similar News