Royal Enfield Bear 650 vs Classic 650: कौन सी खरीदेंगे आप
Royal Enfield Bear 650 vs Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड ने अपनी दो नई बाइक्स लॉन्च की हैं।;
Royal Enfield Bear 650 vs Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड ने अपनी दो नई बाइक्स लॉन्च की हैं। भारतीय बाजार में कंपनी ने बियर 650 को लॉन्च की है तो वहीं क्लासिक 650 भी कंपनी द्वारा जल्द ही भारत में आएगी। इन दोनों ही बाइक के फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Royal Enfield Bear 650 vs Royal Enfield Classic 650 में से कौन बेहतर है:
Royal Enfield Bear 650 vs Royal Enfield Classic 650 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Royal Enfield Bear 650 vs Royal Enfield Classic 650 Features, Specifications, Price And Review):
Royal Enfield Bear 650 vs Royal Enfield Classic 650 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Royal Enfield Bear 650 vs Royal Enfield Classic 650 Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो ये दोनों बाइक तगड़े फीचर्स के साथ साथ आते हैं।
रॉयल एनफील्ड Bear 650 इंटरसेप्टर 650 पर बेस्ड मॉडल है। इस बाइक की कीमत करीब 3.39 लाख रुई से शुरू होती है। जो एक्स-शोरूम प्राइस के साथ भारत आई है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 650 cc पैरेलल-ट्विन इंजन लगा हुआ है। इस इंजन से 47 bhp की पावर मिलती है और 57 Nm का टॉर्क जनरेट भी होता है। इस बाइक में लगे इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा हुआ है।
रॉयल एनफील्ड की बाइक के फ्रंट में 19-इंच के व्हील्स तो लगे हुए ही हैं। वहीं इस बाइक में 17-इंच के स्पोक व्हील्स का इस्तेमाल हुआ है। बियर 650 में TFT सेटअप के साथ सिंगल पोड कंसोल दिया गया है। रॉयल एनफील्ड की ये बाइक्स पांच कलर वेरिएंट Broadwalk व्हाइट, पेट्रोल ग्रीन, व्हाइट हनी, गोल्डन शेडो और टू-फोर नाइन ये कलर वेरिएंट के साथ आती हैं।
रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 650 बाइक में 648 cc एयर/ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन लगा हुआ है। इस इंजन से 7,250 rpm पर 47 hp की पावर और 5,650 rpm पर 52.3 Nm का टॉर्क मिल जाता है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी करीब 14.8 लीटर दिया गया है। रॉयल एनफील्ड की ये बाइक चार कलर ऑप्शन टील, Vallam रेड, ब्लैक क्रोम और Bruntingthorpe ब्लू के साथ आती है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत यूनाइटेड किंगडम, इटली, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी में जारी की हैं। वहीं भारत में क्लासिक 650 के लिए बुकिंग और टेस्ट राइड्स जनवरी 2025 में शुरू हो सकती ही। भारत में इस बाइक की कीमत करीब तीन लाख रुपए से शुरू हो सकती है।