Suzuki Avenis 125 Price 2022: सुजुकी कम्पनी ने लॉन्च की 125 CC की स्कूटर एवेनिस, जानें इसकी खासियत
Suzuki Avenis 125 Price 2022: स्पोर्टी स्कूटर श्रृंखला में सुजुकी कम्पनी ने अपनी 125 सी.सी. की स्कूटर एवेनिस उतारी है। जानें इसकी स्कूटर की कीमत व फीचर्स..;
Scooter Suzuki Avenis 125 Price 2022: स्पोर्टी स्कूटर श्रृंखला में सुजुकी कम्पनी (suzuki company) ने अपनी 125 सी.सी. की स्कूटर एवेनिस (Scooter Avenis) उतारी है, जिसका मुकाबला यामहा की रे- जेड.आर.125 , टी.वी.एस. की एन-टॉर्क, सुजुकी की ही बर्गमैन से है।
सुरक्षा की दृष्टी में स्कूटर एवेनिस
सुरक्षा की दृष्टी से देखें तो जब आप इस स्कूटर का टेस्ट ड्राइव लेते हैं, पहले ही समय पीकअप लेते ही यह स्कूटर गजब की स्पीड के साथ स्टेबल चलती है। लगता है कि आप एक प्रीमियम स्कूटर चला रहे हैं। ब्रेक लेने पर यह स्कूटर तुरन्त अपने जगह पर खड़ी हो जाती है। इंजन भी बहुत स्मूथ है। कम्बाइण्ड ब्रेक सिस्टम होने की वजह से आगे पीछे एक साथ ब्रेक लगने के कारण यह स्कूटर बहुत ही आसानी से रुक जाती है वह भी बिना फीसले आपको सुरक्षित रखती है। रात में चलने के लिये बॉडी माउंट ब्राइट एल.ई.डी. हेडलैम्प जो पूरी सड़क पर रोशनी बिखेर देती है। पीछे बड़ी चौड़ी स्पोर्टी एल.ई.डी. टेल लैम्प बहुत तेज रोशनी से सुरक्षा के साथ साथ ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
स्पोर्टी मोटरसाइकिल की तरह दिखती है सुजुकी एवेनिस
सुजुकी एवेनिस अपने सुपर स्टाइल लुक और ज़िप ड्राइव के लिये जानी जाती है। नई सुपर स्टाइलिश स्पोर्टी एवेनिस स्कूटर अपने पावर परफॉरमेन्स ज़िप ड्राइव से युवाओं की चहेती स्कूटर बन रही है। एवेनिस स्कूटर के पीछे के इण्डीकेटर, एल.ई.डी हेडलाइट, स्प्लिट ग्रेब, पीछे टेल लैम्प की स्टाइलिश डिज़ाइन देखने से दूर से स्पोर्टी मोटरसाइकिल की तरह दिखती है।
सुजुकी एवेनिस के फीचर्स
साथ में सुजुकी राइड कनेक्ट स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स से आप पता कर सकते है, कि आपकी स्पोर्टी एवेनिस स्कूटर कहां पर है। सुजुकी एवेनिस स्पोर्टी स्कूटर चलने में औरों से अलग है। इसको चलाने के बाद आप इस अन्तर को बखूबी समझ सकते हैं। सुजुकी राइड कनेक्ट ब्लूटूथ फ़ीचर्स के जरिये ग्राहक मिस्ड काल, एलर्ट कालर आईडी, स्पीड लीमीट (स्पीड एक्सीडिंग एलर्ट), काल एस.एम.एस. और व्हाटस् एप एलर्ट, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, एस्टमीटेड टाइम पहुंचने का दिखाता है। इन सभी फ़ीचर्स को आप अपने सुजुकी एवेनिस स्पोर्टी नई स्कूटर के डिजीटल कन्सोल मीटर में देख सकते हैं। एवेनिस स्कूटर की डिजाइन पूरीतरह युवाओं के लिये है।
सुजुकी एवेनिस के डीजल भंडारण
सुजुकी एवेनिस के स्कूटर स्टार्ट करने की जगह पर भी ग्राहक को 1 लीटर बॉटल से लेकर आधा किलो तक का सामान रख सकते हैं। फ्यूल टैंक का कैप पीछे बाहर दिया गया है। जिससे ग्राहकों को सीट बार-बार खोलनी नहीं पड़ेगी। आप आसानी से पेट्रोल भरा सकते हैं। युवाओं को सामान रखने के लिए एक और बड़ी स्टोरेज जगह दी गई है । इस स्कूटर का सीट अण्डर स्टोरेज बहुत ही बड़े साइज का दिया गया है, 21.8 लीटर की जगह उपलब्ध करायी गई है। जिससे ग्राहक और युवा पीढ़ी के बच्चें अपने सामानों को आसानी से रख सकते हैं । इसके अलावा पैर के पास सामान व स्कूल बैग को रखने के लिये आगे पीछे दो हुक दिये गये हैं। जिससे आप ज्यादा से ज्यादा सामान रख सकते हैं।
सुजुकी एवेनिस का टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन
टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन में देखे तो नई स्पोर्टी एवेनिस स्कूटर एक पावर फुल स्कूटर के साथ साथ 54* किलोमीटर तक का माइलेज दे देता है । फोरस्ट्रोक, एक सिलेण्डर, एयर कूल्ड, एस.ओ.एच. सी, दो वॉल्व इंजन 124.3 सी.सी. का है। इंजन का पावर 8.7 पी.एस.@6750 आर.पी.एम., टॉर्क 10 एन. एम.@5500 आर.पी.एम. पर है । सी.वी.टी. ट्रांसमिशन पर किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट है । एवेनिस की लंबाई1895 एम.एम., चौड़ाई 710 एम.एम., ऊंचाई 1175 एम.एम., व्हील बेस 1265 एम.एम., ग्राउण्ड क्लियरेंस 160 एम.एम.,सीट हाइट 780 एम.एम., कर्ब वेट 106 के.जी., 5.2 लीटरका फ्यूल टैंक कैपिसीटी है, आगे टेलीस्कोपीक पीछे स्वींगआर्म सस्पेंशन दिया जा रहा है। एलाय व्हील्स के साथ आगे का टायर 90/90 -12 ट्यूबलेस, और पीछे 90/100 -10 ट्यूबलेस टायर दिया गया है ,आगे डिस्क पीछे ड्रम ब्रेक है।
सुजुकी एवेनिस पांच रंग उपलब्ध है
- मेटालीक मैटी फिब्रोइन ग्रे / मेटालीक लशग्रीन
- पर्ल ब्लेज ऑरेन्ज / ग्लास स्पार्कल ब्लैक
- मेटालीक मैटी ब्लैक / ग्लास स्पार्कल ब्लैक
- पर्ल मिराजे व्हाइट / मेटालीक मैटी फिब्रोइन ग्रे ।
- नई - ग्रे रंग
ये पांच रंग उपलब्ध हैं ।
सुजुकी यूनिक एप फ़ीचर्स में ग्राहक अतिरिक्त फ़ीचर्स देख सकते हैं , बड़े टी.बी.टी. आईकान, शॉर्ट डिस्टेंस बार इन्डीकेटर, लास्ट पार्क लोकेशन और सुजुकी पाँच साल की एश्योर्ड वारंटी भी दे रही है।
नई स्पोर्टी एवेनिस स्कूटर का लखनऊ एक्स शोरूम कीमत
- एवेनिस बी.टी. (ब्लूटूथ के साथ)
- एक्स शो रुम - 89,435 रुपये
- इन्सुरेंस -· 6,270 रुपये
- रजिस्ट्रेशन -.10244 रुपये
- एक्सटेंडेड वारंटी - 700 रुपये
- कुल = 1,06,649 रुपये
एवेनिस नॉन बी. टी.(बिना ब्लूटूथ के साथ)
- एक्स शो रुम -. 87935 रुपये
- इन्सुरेंस -. 6249 रुपये
- रेजिस्ट्रेशन - 10,094 रुपये
- एक्सटेंडेड वारंटी- 700 रुपये
- कुल- 1,04, 978 रुपये