Tata Nexon EV Facelift 2023: 6 ट्रिम के साथ टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, मिलेंगी ऐसी कई खास खूबियां

Tata Nexon EV Facelift 2023: टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। इस ईवी में व्हीकल-टू-व्हीकल चार्ज सुविधा के साथ ही व्हीकल-टू-लोड चार्जिंग पॉइंट्स को भी शामिल किया गया है।;

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2023-09-21 10:01 IST

टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट (photo: social media)

Tata Nexon EV Facelift 2023: एक लंबे समय से अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को अपडेट कर लॉन्च करने की तैयारी कर रही ऑटोमेकर टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट को आखिरकार अब भारत में लॉन्च कर दिया है। टाटा मोटर्स पर्यावरण संरक्षण की दिशा में तेज़ी से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में वृद्धि करने के साथ आगे बढ़ रही है। सिर्फ यही नहीं अपने इलेक्ट्रिक वाहनों और भी ज्यादा सुरक्षित और अनुकूल बनाने के प्रयासों के चलते उनके फेसलिफ्ट मॉडल को एक -एक कर मार्केट में बदलाव के साथ पेश कर रही है। अभी हाल ही में इस कम्पनी ने व्हीकल-टू-व्हीकल चार्जिंग पॉइंट्स से लैस नई टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। इस ईवी में व्हीकल-टू-व्हीकल चार्ज सुविधा के साथ ही व्हीकल-टू-लोड चार्जिंग पॉइंट्स को भी शामिल किया गया है।अब आप किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक वाहन को नेक्सन ईवी में शामिल इस सुविधा से चार्ज कर सकेंगे। चार्जिंग के अलावा इस फीचर की मदद से आप दूसरे इलेक्ट्रिक उपकरण का भी उपयोग कर सकते हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को कई अलग - अलग खूबियों से लैस करने के साथ ही कुल 6 वेरिएंट्स में पेश किया हैं। इसमें 7 रंगों के विकल्प दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक मॉडल का लुक ICE नेक्सन के समान ही है। पिछले साल मई में कंपनी ने नेक्सन EV के लॉन्ग रेंज मैक्स मॉडल को देश में लॉन्च किया था। यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।

वर्तमान में कंपनी अपनी टाटा पंच को भी इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है।

देश में टाटा नेक्सन की जबरदस्त मांग को देखते हुए कंपनी ने 2019 में इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया था।

आइये इस गाड़ी के सभी अलग-अलग वेरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स के बारे जानते हैं विस्तार से....

टाटा नेक्सन EV का रेंज-टॉपिंग एम्पावर्ड+ मॉडल लॉन्ग रेंज

इस गाड़ी की कीमत 19.94 लाख रूपए है।फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 4654 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

टाटा नेक्सन EV का रेंज-टॉपिंग एम्पावर्ड+ मॉडल लॉन्ग रेंज वेरिएंट में उपलब्ध इस ट्रिम में अलॉय व्हील्स की सुविधा दी गई है। इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने eवाला 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और IRMV में एक इमर्जेंसी SOS कॉलिंग जैसे बेहद महत्वपूर्ण फीचर्स को भी शामिल किया गया हैं। इस ट्रिम में 143 हॉर्स पावर से लैस इंजन मिलता है जो 215Nm टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है।

टाटा नेक्सन EV क्रिएटिव+

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 14.74 लाख रुपये है। क्रिएटिव+ टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट का बेस मॉडल है। इसमें 30kWh बैटरी पैक के साथ 127hp/215Nm PMS इलेक्ट्रिक मोटर शामिल मिलता है। यह ट्रिम 325 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है । इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, 16-इंच स्टील व्हील और सिल्वर रूफ रेल्स दिए गए हैं। इस मॉडल के इंटीरियर की बात करें तो अंदर की तरफ इसमें नया लोगो, पैडल शिफ्टर्स, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक रियर-व्यू कैमरा और 6 एयरबैग के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है।

टाटा नेक्सन EV फियरलेस

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 16.19 लाख रुपये रखी गई है। यह एक लॉन्ग रेंज वेरिएंट है, जो 143hp/215Nm पावर वाले मोटर और 40.5kWh बैटरी से लैस है। इसकी रेंज 465 किलोमीटर प्रति चार्ज है।

इसके इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी के केबिन में 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, दो 45W के टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी कई खूबियों देखने को मिलती हैं।

टाटा नेक्सन EV फियरलेस+ और फियरलेस+ S

नेक्सन EV के फियरलेस+ मॉडल की कीमत 16.69 लाख रुपये और फियरलेस+ S ट्रिम की कीमत 17.19 लाख रुपये से शुरू है। टाटा नेक्सन EV फियरलेस+ और फियरलेस+ S में इस गाड़ी के फियरलेस ट्रिम में उपलब्ध सभी फीचर्स को शेयर किया गया है। फियरलेस+ S में रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैंप और वॉयस-असिस्टेड eइलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे èफीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा फियरलेस+ में फ्रंट आर्मरेस्ट, वायरलेस चार्जर और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

Full View

टाटा नेक्सन EV एम्पावर्ड

टाटा कंपनी की इस एसयूवी की कीमत 17.84 लाख रुपये के करीब है। टाटा नेक्सन EV के मीडियम-रेंज एम्पावर्ड मॉडल में 30kWh बैटरी के साथ 127hp/215Nm PMS इलेक्ट्रिक मोटर है। यह ट्रिम 325 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है। ट्री जजLED एम्बिएंट लाइटिंग, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एयर वेंट्स, और सामने की दोनों सीटों2 पर वेंटिलेशन फीचर्स के साथ चमड़े की सीटें दी गई हैं।

इसमें ऑटो-डिमिंग IRVM, 60:40 स्प्लिट रियर सीटें, 360-डिग्री-व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और दूसरी पंक्ति में एक आर्मरेस्ट की भी सुविधा है।

इसमें 30kWh बैटरी के साथ एक रोमांचक 127hp/215Nm PMS इलेक्ट्रिक मोटर है।

Tags:    

Similar News