Low Cost Cars: मात्र 6-7 लाख के बजट में टाटा और मारूति की ये कारें, शानदार फीचर्स से लैस इन गाड़ियों की जानिए खूबियां..
Low Cost Cars: टाटा और मारुति दोनों ही भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा विकसित और वितरित की जाने वाली कारें हैं। इन गाड़ियों को मात्र 6 से 7 लाख के बजट में खरीदा जा सकता है। ये कारें खासकर उन लोगों के लिए उपयुक्त हैं जो मूल्य सम्मान और शानदार फीचर्स की खोज में हैं।
Low Cost Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति और टाटा मोटर्स की गाड़ियां अपनी मजबूत पहचान रखती हैं। हर कोई इस ब्रांड की गाड़ियों को अपने मोटर गैराज का हिस्सा बनाना चाहता है। अगर यही कार ऑफर के साथ अच्छी खांसी छूट के साथ आपको मिल जाए, तो सोने पर सुहागा जैसी बात हो जाएगी। इस समय यदि आप भी 6 से 7 लाख के बजट में एक नई कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इन दो दिग्गज कंपनियों द्वारा दिया जा रहा ऑफर आपके लिए काफी मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है। ऑफर पर बिक्री की जा रहीं ये सभी गाड़ियां ऑटो मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर आती हैं।आइए जानते हैं ऑफर पर मिल रहीं इन शानदार गाड़ियों के डिटेल....
टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹6.60 लाख रुपये है। टाटा कम्पनी की मोस्ट पोपुलर कार अल्ट्रोज के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस कार में तीन इंजन विकल्प में स्टैंडर्ड रूप से 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, जबकि नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। टाटा अल्ट्रोज सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ 73.5PS और 103 Nm का आऊटपुट मिलता है। इस कार में एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (86PS/113Nm), एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110PS/140Nm) और 1.5-लीटर डीजल (90PS/200Nm) का विकल्प मिलता है।
मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी बलेनो कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत ₹6.61 लाख रुपये है। इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90PS/113Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है। मारुति सुजुकी बलेनो में आइडल-स्टार्ट/स्टॉप तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन सीएनजी मोड में 77.49PS पॉवर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत ₹6.51 लाख रुपये है। इसके CNG वेरिएंट की बात करें तो इसमें 77PS/98.5Nm का आऊटपुट मिलता है। मारुति सुजुकी डिजायरमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। मारुति डिजायर में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90PS/113Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹5.99 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार के इस वेरिएंट का CNG इंजन 77.5PS/98.5Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है। जिसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
मारुति स्विफ्ट में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90पीएस/113एनएम का आऊटपुट जेनरेट करता है। इसको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है।
टाटा पंच
टाटा पंच कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹6 लाख रुपए है। टाटापंच में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88PS/115Nm का आउटपुट जेनरेट करता है। जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।