Maruti Alto vs Renault Kwid बरसात के मौसम में ये कार लुभा रही है सबको, बिक्री में आया जबरदस्त उछाल

Maruti Alto vs Renault Kwid: आइए जानते हैं मारूति की आल्टो के 10 और रेनाल्ट क्विड से जुड़े डिटेल्स के बारे में

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-07-10 17:09 IST

Maruti Alto vs Renault Kwid 

Maruti Alto vs Renault Kwid : बरसात का मौसम शुरू होने के बाद बड़ी गाड़ियों का जाम में फंसना आम बात हो चुकी है। ऐसे में छोटी कारे लोगों को भा रहीं हैं। जिनमें मारूति की आल्टो के 10 और रेनाल्ट क्विड जैसी छोटी कारों की बिक्री में अचानक उछाल आ गया है। मारूति आल्टो के 10 और रेनाल्ट क्विड कारें अपनी नई खूबियों के चलते वैसे भी चर्चा में हैं। वहीं बजट फ्रेंडली होने के नाते कम आय वर्ग तक इनकी पहुंच बेहद आसान हो जाती है। जिसपर बैंक द्वारा आसान ईएमआई की सुविधा इनकी बिक्री में और ज्यादा तेजी लाने का काम कर रही है। आइए जानते हैं मारूति की आल्टो के 10 और रेनाल्ट क्विड से जुड़े डिटेल्स के बारे में

मारूति की आल्टो के 10 में मिलती हैं ये नई खूबियां

मारुति सुजुकी ने रेलवे का उपयोग करके बीस लाख वाहनों के डिस्पैच के लक्ष्य को हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। खास बात यह है कि इस तरह की उपलब्धि को हासिल करने वाली मारुति सुजुकी भारत की पहली ऐसी ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है।मारूति की आल्टो के 10 कार का बेस वेरिएंट 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसका सीएनजी वर्जन 6.85 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। कंपनी का मारूति की आल्टो के 10 कार को लेकर दावा है कि यह कार सी एन जी पर 31.59 किलोमीटर तक का एवरेज आसानी से निकाल लेती है। इस कार की हाइट 1520 एम एम की है और यह कार 167एम एम के जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जिससे खराब सड़कों

और पहाड़ी इलाकों पर इसे चलाने में मदद मिलती है।इस कार की चौड़ाई 1490 एम एम की है, जिससे यह संकरी जगहों से आसानी से निकल जाती है। मारूति की आल्टो के 10 में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर है, जो तेज स्पीड में कार को कंट्रोल करने में मदद करता है। मारुति की यह कार सड़क पर 145 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड निकालती है। कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल इंजन पर 24.39 किलोमीटर पैर लीटर की मैक्सिमम माइलेज देती है।कार में 998 सी सी का हाई पावर इंजन दिया गया है। हाई पिकअप के लिए कार में 66 बी एच पी की पावर और 89 एन एम का टॉर्क जनरेट करती है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं।

रेनॉल्ट क्विड में मिलती हैं ये खास खूबियां

रेनॉल्ट क्विड कार की चौड़ाई 1579 एम एम की है, इसमें 1474 एम एम की ऊंचाई दी गई है। कार की लंबाई 3731 एम एम की है, जिसे इसे कंट्रोल करना आसान है। रेनो अपनी इस न्यू जनरेशन कार में 10 अलग-अलग रंगों में विकल्प पेश करने के साथ मिरर माउंटेड इंडीकेटर्स ऑफर करती है। इसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दिया गया है और 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम मिलता है। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। इसमें चार वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं, यह कार रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।क्विड की माइलेज 21.46 से 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 21.46 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस कार में जबरदस्त इंजन और स्मार्ट डायमेंशन मिलता है, जिससे इन्हें कम जगह और पानी से निकालना आसान है।रेनॉल्ट क्विड की कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 6.45 लाख रुपये है। क्विड 9 वेरिएंट में उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News