Toyota Vellfire and Alphard Price: टोयोटा वेलफायर और अल्फार्ड का अपडेट वर्जन जल्द ही होगा लॉन्च, इनकी कीमत होगी
Toyota Vellfire and Alphard Price: टोयोटा वेलफायर और अल्फार्ड का नया अपडेटेड वर्जन जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। इन लक्जरी कारों को नया लुक और एडवांस फीचर्स के साथ अपग्रेड किया जाएगा। यह अपडेटेड वर्जन मार्केट में उपलब्ध होगा और इनकी कीमत इसी आधार पर तय की जाएगी।;
Toyota Vellfire and Alphard Price : टोयोटा कंपनी की गाड़ियों ऑटोमोबाइल मार्केट में एक बेहद मजबूत पकड़ है। लॉन्च से पहले ही इस कंपनी की गाड़ियों की बंपर बुकिंग का अंबार लगना शुरू हो जाता है। जिसके चलते कंपनी को अपने मॉडल की डिलिवरी में एक लंबा वक्त लग जाता है। अप्रैल महीने में बीएस6 नॉर्म्स के आ जाने के बाद TYOTA कंपनी ने अपने कई सेगमेंट को अपडेट कर रिलॉन्च कर रही है। जिसमें कंपनी की दो बेहद शानदार वेरिएंट्स टोयोटा वेलफायर और अल्फार्ड का अपडेट वर्जन जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है।
अगर आपने भी टोयोटा कंपनी के इन दो शानदार फीचर्स और सुविधाओं से लैस वेरिएंट टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर की बुकिंग करवा रखी है, या बुकिंग करवाने मूड बना रहें हैं तो आपके लिए ये खुशी की बात है कि बस कुछ और महीनों के इंतजार के बाद आपको आपकी पसंदीदा गाड़ी की चाबी मिलने वाली है। मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस बात की उम्मीद की जा रही है कि साल 2024 के आरंभ में ही टोयोटा कंपनी अपने इन दो अपडेटेड मॉडल को मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
अगले कुछ समय में इन दो मॉडल की ग्लोबल लॉन्चिंग की भी खबर मिल रही है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर टोयोटा वेलफायर और अल्फार्ड के अपडेट वर्जन की लॉन्च के पहले ही कुछ तस्वीरें साझा की गईं हैं, जिनके आधार पर इन दो मॉडल्स की खूबियों के बारे में कयास लगाए जा रहें हैं। आइए टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर से जुड़े डिटेल्स पर नजर डालते हैं.....
Also Read
टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर स्पेसिफिकेशंस
नई 2024 Toyota Alphard और Vellfire को अपडेटेड फ्रंट फेशिया और रिफ्रेश्ड रियर सेक्शन के साथ देखा जा सकता है। इन दोनों मॉडल्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाया जाता है। स्टाइलिंग और फीचर्स के अलावा दोनों की मौजूदा फॉर्मेट में भी रोड प्रजेंस का काफी शानदार प्रदर्शन किया गया है। दोनों के डाइमेंशन की बात करें तो वो बिल्कुल कार्बन कॉपी हैं। इनकी लंबाई 4,945 mm, चौड़ाई 1,850 mm, ऊंचाई 1,895 mm और 3,000 मिमी का व्हीलबेस है। लेकिन इन दोनों मॉडल्स के लुक की बात करें तो इनके एक्सटर्नल और इंटरनल डिजाइन एक दूसरे से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती है। शानदार फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ दोनों मॉडल मौजूदा फॉर्मेट में मार्केट में अपनी जबरदस्त पकड़ बनाने में सफल रही हैं।
टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर डिजाइन
इन दोनों मॉडल के कलर ऑप्शन की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Alphard और Vellfire, व्हाइट पर्ल, स्टील ब्लॉन्ड मैटेलिक और ब्लैक जैसे कॉमन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। अल्फार्ड के लिए लक्ज़री व्हाइट पर्ल और वेलफायर के लिए बर्निंग ब्लैक नए कलर के तौर पर शामिल हो सकते हैं। Alphard और Vellfire दोनों के नए वर्जन में कर्व्ड हॉरिजॉन्टल स्लैट्स हैं। 2024 वर्जन में लाइटिंग भी नई और अलग डिजाइन की है। दोनों मिनीवैन के टेल लैम्प्स को अपडेट किया गया है। मौजूदा मॉडल की तुलना में नया मॉडल काफी स्पोर्टियर है। इसके नए कलर शेड को केवल Alphard के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।
टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर फीचर्स
टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर वेरिएंट में फीचर्स की बात करें तो
इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, क्रूज़ कंट्रोल, मूनरूफ और वायरलेस चार्जिंग भी शामिल किया गया है। इसमें सेफ्टी किट में 7 SRS एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, ब्रेक असिस्ट, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर मिलता है। 2024 टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर के इंटीरियर्स में के नए वर्जन में इस तरह के कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है। मौजूदा मॉडल में पहले से ही ओटोमन फंक्शन वाली कैप्टन सीट्स, सीलिंग पर एम्बिएंट एलईडी लाइटिंग, ट्राई-ज़ोन एयर कंडीशनिंग, टोयोटा टेलीमैटिक्स सिस्टम, फुल लेदर सीट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम और फुल डिजिटल रियर व्यू मिरर जैसी सुविधाओं मिलती हैं।
टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर कीमत
कंपनी द्वारा अभी अपडेटेड सेगमेंट्स की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। लेकिन इनके मार्केट में मौजूद वेरिएंट की बात करें तो वेलफायर की एक्स शोरूम कीमत 96.5 लाख रुपये है। अपनी खूबियों के चलते इसकी इसकी बिक्री में ऊंची कीमतें भी आड़े नहीं आती, मार्च और अप्रैल 2023 में इस गाड़ी की लगभग 400 यूनिट्स की सेल हुई है। भारत में वेलफायर सीबीयू रूट के जरिए बिक्री के लिए लाई जाती है। नया अपडेटेड वर्जन भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है।
टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर इंजन
टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर में 2.5-लीटर इंजन मिलता है जो अधिकतम 179 bhp की पावर और 235 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसे 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
मर्सिडीज के इस मॉडल को देगी टक्कर
टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर कार का मुकाबला मार्केट में अपनी अलग ही शान रखने वाली कार मर्सिडीज बेंज वी क्लास से होता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 71 लाख रुपये से शुरू होती है। जिसमें 2 डीजल इंजन के विकल्प मिलता है।