अमित शाह ने कटिहार में जनसभा को किया संबोधित, लालू यादव पर जमकर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: कटिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने लालू यादव और कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-04-21 12:00 GMT

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार में जान फूंक दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के कटिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बता दें, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सीमांचल की तीन सीटों पर वोटिंग है। कटिहार शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित आज की जनसभा को गृहमंत्री अमित साह और प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से एनडीए उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी के लिए जनता से वोट की अपील की। साथ ही संबोधन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी एकजुटता इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला।

पूरा देश मोदी-मोदी बोल रहा है: शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान जनता से बिहार की 40 में से 40 सीटें जीताने की अपील की। अमित शाह ने आगे कहा, “देश की जनता को ये तय करना है कि अगले पांच साल के लिए देश का प्रधानमंत्री कौन होगा। पूरे देश में लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं। कटिहार की जनता से कहने आया हूं कि आप मोदी जी को अगली बार पीएम के रूप में देखना चाहते हैं तो तीर छाप (जदयू प्रत्याशी) पर वोट दें।”

परिवारवाद और जातिवाद पर लालू को घेरा

गृह मंत्री ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद और जातिवाद देश से समाप्त किया। कांग्रेस व इनके सहयोगी लालू यादव गरीबी हटाओ का नारा देते थे, लेकिन गरीबी नहीं हटती थी। इसके बाद बीजेपी सरकार की नीतियों की चर्चा करते हुए अमित शाह ने मुफ्त अनाज योजना का जिक्र किया। लालू यादव ने पूरे बिहार को जंगलराज में बदल दिया। उन्होंने आगे कहा कि राबड़ी-लालू शासनकाल आप याद किजिए।

पिछड़ा विरोधी पार्टी की गोद में बैठें हैं लालू व उनके बेटे

लालू यादव पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, मैं लालू यादव को कहना चाहता हूं। इसी कांग्रेस ने पिछड़ों और मंडल कमीशन का विरोध किया। आज उसी पिछड़ा समाज के विरोधी कांग्रेस की गोद में लालू व इनके बेटे बैठे हैं।

Tags:    

Similar News