Bihar News: DEO साहब निकले ‘कुबेर’, घर पर बिस्तरों में मिलें नोटों के बंडल, मंगानी पड़ गईं मशीनें
Bihar News: विजिलेंस की टीम ने गुरूवार को जब डीईओ के आवास पर छापेमारी की तो वहां कुबेर का खजाना देख सभी दंग रहे गये। डीईओ के घर पर बिस्तरों में नोटों के बंडल मिले हैं।;
Bihar News: बिहार के बेतिया जनपद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कॉलोनी में रहने वाले एक जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण के आवास पर बड़े पैमाने पर कैश बरामद हुआ है। विजिलेंस की टीम ने गुरूवार को जब डीईओ के आवास पर छापेमारी की तो वहां कुबेर का खजाना देख सभी दंग रहे गये।
डीईओ के घर पर बिस्तरों में नोटों के बंडल मिले हैं। नोटों के बंडलों की संख्या इतनी ज्यादा है कि विजिलेंस टीम को उनकी गिनती के लिए मशीनें मंगानी पड़ गयीं। जिस समय डीईओ के आवास पर विजिलेंस की टीम पहुंची वह पूजा कर रहे थे। विजिलेंस टीम डीईओ के ससुराल भी पहुंची है। छापेमारी के दौरान किसी के भी अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं है। डीईओ के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की तैनाती की गयी है।
किराये के मकान में रहते हैं डीईओ
विजिलेंस की टीम ने गुरूवार को डीईओ रजनीकांत प्रवीण के आवास और उनके समस्तीपुर के बहादुर मोहल्ले में स्थित ससुराल में एक साथ छापेमारी की। सबसे दिलचस्प यह है कि जिस डीईओ के आवास पर नोटों के बंडल मिले हैं। वह अधिकारी बसंत विहार इलाके में एक किराये के मकान में रहते हैं। विजिलेंस टीम ने गुरूवार सुबह उसी किराये के मकान में छापेमारी की। जिस समय टीम आवास पर पहुंची। डीईओ पूजा कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि साल 2012 से रजनीकांत प्रवीण समस्तीपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी पद का कार्यभार संभाल रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी सुषमा तिरहुत एकेडमी प्लस टू स्कूल में अध्यापिका हैं। लेकिन इस स्कूल में वह एजूकेशन लीव लेकर दरभंगा में एक निजी स्कूल का संचालन कर रही है।
बताया जा रहा है कि डीईओ और उनके परिवार के पास पटना, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भी अकूत संपत्ति है। विजिलेंस टीम को जानकारी मिलने के बाद जब छापेमारी की गयी तो सभी हैरान रह गये। डीईओ के आवास पर एक बिस्तर पर चारों ओर नोट ही नोट नजर आए। विजिलेंस टीम द्वारा मशीनों से नोटों की गिनती की जा रही है।