Aurangabad News: कब्रिस्तान में आग लगने से मचा हड़कंप, पुलिस ने की शांति की अपील
Aurangabad News: औरंगाबाद शहर में एक कब्रिस्तान में आग लगने से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद इलाके में पुलिस बल तैनात की गई।;
Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद शहर में एक कब्रिस्तान में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, शहर के नावाडीह मोहल्ले में कब्रिस्तान में आग लग गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौके पर पहुंचे। इस घटना से लोगों में गुस्सा है, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
शहर में पुलिस बल की तैनाती
औरंगाबाद शहर की इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई। और आग को बुझाने की कोशिश करने लगी। हालांकि, इस घटना से लोगों में आक्रोश है। माहौल को देखते हुए पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।
कब्रिस्तान में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लिया। इसके बाद DM, SP समेत अन्य अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं। उन्होंने लोगों से कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं, तब तक आप सभी धैर्य और शांति बनाए रखें।