Bihar Floor Test : बिहार में सियासी उठापटक के बीच बुधवार (24 अगस्त 2022) को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया। नीतीश कुमार की सरकार ने भारी बहुमत से विश्वास मत हासिल किया। वोटिंग में नीतीश सरकार के पक्ष में 160 वोट पड़े। राज्य में अब सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) विपक्ष में बैठेगी। आज विश्वास मत की वोटिंग के दौरान बीजेपी वॉकआउट कर गई। फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी विधायक और स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद डिप्टी स्पीकर ने फ्लोर टेस्ट कराया।विजय कुमार सिन्हा बोले- मैं खुद इस्तीफा दे देता, लेकिन.. बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'नीतीश सरकार ने 9 अगस्त को इस्तीफा दिया था। 10 अगस्त को ही नई सरकार के गठन का न्योता दिया गया था। उन्होंने कहा, राज्य में नई सरकार गठन के बाद मैं खुद स्पीकर का पद त्याग कर देता। मगर, 9 अगस्त को मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ सचिव को अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) का नोटिस भेजा गया है। तब मुझे लगा इस अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देना मेरी नैतिक जिम्मेदारी बन गई है।'विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने सदन को संबोधित करते हुए आगे कहा, 'आप सभी लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के पुजारी हैं। आप जो अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, यह अस्पष्ट है। 9 लोगों का पत्र मिला, इनमें से 8 का पत्र नियमानुसार नहीं नजर आता। लेकिन, मुझ पर जो आरोप लगाए गए। मनमानी के कार्यशैली को लेकर, तानाशाही करने का, ऐसे में मेरा जवाब देना जरूरी है।'