'नई पार्टी हैं, उलझनों को समझिए', जानिए सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत किशोर को क्यों लगाई फटकार?

Bihar By Election 2024 : चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर द्वारा नवगठित जन सुराज पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से बिहार में उपचुनावों की तरीख को टालने की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-11 20:28 IST

Bihar By Election 2024 : चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर द्वारा नवगठित जन सुराज पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से बिहार में उपचुनावों की तरीख को टालने की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशांत किशोर को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने सुनवाई के दौरान छठ पूजा का हवाला दिया था।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जवल भुइयां की पीठ ने जन सुराज पार्टी की ओर से चुनाव टालने की मांग वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई की है। पीठ ने जन सुराज को फटकार लगाते हुए कहा कि मतदान की तारीख को लेकर किसी अन्य पार्टी को कोई समस्या नहीं है, सिर्फ आपको समस्या है। आप एक नई राजनीतिक पार्टी हैं, आपको समस्याओं को समझने की जरूरत है।

वहीं, याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि चुनाव आयोग ने धार्मिक आयोजनों के आधार पर उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में मतदान की तारीखें बदली हैं, तो यहां क्यों नहीं बदली जा सकती है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि बिहार में छठ पूजा जितना महत्वपूर्ण कोई दूसरा त्यौहार नहीं है, इसके बावजूद उपचुनावों में ऐसा व्यवहार किया गया।

बता दें कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी ने पहली बार सभी चार निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों का ऐलान किया है। रामगढ़ से सुशील कुशवाहा, तरारी से किरण सिंह, बेलागंज से मोहम्मद अमजद और इमामगंज से जितेंद्र पासवान को टिकट दिया है। इससे पहले तरारी से सेना के पूर्व उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) श्रीकृष्ण सिंह को मैदान में उतारा था और बेलागंज से खिलाफत हुसैन को उम्मीदवार बनाया जाना था।

बता दें कि बिहार की चार - रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।

Tags:    

Similar News