Bihar: समस्तीपुर में दिल दहलाने वाली घटना, कर्ज में डूबे परिवार के 5 सदस्य फंदे से लटकते मिले
Bihar: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक ही परिवार के 5 सदस्यों का शव फांसी के फंदे पर लटकता बरमाद हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी ही।
Bihar: बिहार के समस्तीपुर जिले (Samastipur District) से एक बेहद दिल दहला देने की घटना ज्ञात हुई है। जिसमें एक ही परिवार के 5 सदस्यों का शव फांसी के फंदे पर लटकता (5 family members hanging in samastipur) बरमाद हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी ही। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया है कि परिवार पूरी तरह कर्ज में डूबा हुआ था और इसी के चलते आत्महत्या की आशंका नजर आ रही है। हालांकि, पुलिस द्वारा इस मामले की शिनाख्त की जा रही है तथा साथ मृतक परिवार के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ जारी है।
फिलहाल मामले में उच्च स्तरीय जांच कर सबूतों को इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम को बुलाया गया है।
पुलिस ने पांचों शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया है। सभी शवों के पोस्ट मार्टम के बाद ही मामले की सच्चाई और सभी की मौत का असल कारण सामने आएगा। फिलहाल, पुलिस द्वारा आत्महत्या के अतिरिक्त मामले में अन्य पहलुओं और सम्भवनाओं पर भी जांच की जा रही है। जबतक पोस्ट मार्टम से मौत के असल कारणों का पता नहीं चल जाता तबतक पुलिस सभी सम्भवनाओं पर पड़ताल कर रही है। FSL टीम के आने और उच्च स्तरीय जांच के बाद किसी बड़े सबूत के हाथ लगने की आशंका है, जिससे मौत के असल कारणों का आसानी से पता लकगयक जा सके।
समस्तीपुर जिले के एक गांव में घटित हुई इस घटना के चलते आसपास के लोगों में भय का माहौल है। लोग इस घटना से डरे हुए हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने में अभी काफी समय शेष है लेकिन बावजूद इसके गांववालों द्वारा भी बताया जा रहा है कि परिवार लंबे कर्ज के चलते आर्थिक संकट से ग्रसित था और इसी के चलते सभी ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। पूरा परिवार एक साथ फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया, जिसके देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं।