Bihar Politics: लालू के लाल ने पार्टी छोड़ने की कर दी घोषणा, राजद की अंदरूनी उठापटक आई सतह पर

Bihar Politics: तेजप्रताप ने ट्वीट कर आरजेडी से इस्तीफा (Tej Pratap Yadav resigns from RJD) देने की बात कही है। उनके इस ऐलान ने राजद में हड़कंप मचा दिया है।;

Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-04-25 22:19 IST

तेजप्रताप यादव का आरजेडी से इस्तीफा की घोषणा: Photo - Social Media

Tej Pratap Yadav Resigns From RJD: बिहार की राजनीति (Bihar politics) में एकबार फिर बड़ी हलचल पैदा हो गई है। ये सियासी हलचल मुख्य विपक्षी दल आरजेडी (RJD) में शुरू हुई है। पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बड़ा सिय़ासी बम फोड़ा है।

तेजप्रताप ने ट्वीट कर आरजेडी से इस्तीफा (Tej Pratap Yadav resigns from RJD) देने की बात कही है। उनके इस ऐलान ने राजद में हड़कंप मचा दिया है। पार्टी में अक्सर अपनी उपेक्षा से नाराज रहने वाले तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा कि मैंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने का काम किया है। सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है। जल्द अपने पिता से मिलकर इस्तीफा दूंगा।

हसनपुर विधानसभा सीट से राजद विधायक हैं तेजप्रताप यादव

तेजप्रताप यादव फिलहाल हसनपुर विधानसभा सीट (Hasanpur assembly seat) से राजद विधायक हैं। इससे पहले 2015 में वो पहली बार महुआ से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। तब उन्हें महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था। तेजप्रताप ने अपने इस्तीफे की घोषणा वाले ट्वीट में लालू प्रसाद यादव, पार्टी, तेजस्वी, राबड़ी देवी, मीसा भारती और कांग्रेस के हरियाणा से विधायक चिरंजीव राव को टैग किया है।

पार्टी में उपेक्षा से नाराज

अपने निराले अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले तेजप्रताप यादव राजद में अपनी कम होती पूछ को लेकर नाराज चल रहे थे। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ उनकी अदावत जगजाहिर है। सिंह के खिलाफ वो कई बार कठोर टिप्पणी भी कर चुके हैं। लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले जगदानंद सिंह उनके कई मांगों को ठुकरा चुके हैं। जिसके कारण दोनों के रिश्तों में भयानक तनाव था।

हालांकि सियासी जानकार मानते हैं कि तेजप्रताप अपने इस ऐलान के जरिए पार्टी और परिवार पर दवाब भी बनाना चाहते हैं ताकि उन्हें पार्टी में उनकी बातों को सुना जाए। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि जेल से जल्द रिहा होकर बाहर लाने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने परिवार में उठे इस बवंडर को कैसे थामते हैं।

Tags:    

Similar News