Bihar Zehrili Sharab: 70 लोगों की मौत के बाद फिर जहरीली शराब का कहर, सिवान में 5 की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में पूर्ण शराब बंदी होने बाद भी जहरीली शराब का कहर देखने को मिल रहा है। जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है।
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में पूर्ण शराब बंदी होने बाद भी जहरीली शराब का कहर देखने को मिल रहा है। खबर आ रही है कि जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत होने का आरोप लगाया है पुलिस का कहना का मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि सच्चाई क्या है। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। बता दें कि बिहार राज्य में साल 2016 में शराबबंदी लागू की गई थी।
बिहार के सीवान जिले के डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि सीवान जनपद के लकरी नबीगंज में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। सात लोगों का इलाज चल रहा है। मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। इसके अलावा गांवों में जाकर बीमार लोगों से अपील की गई है कि बीमार लोग अस्पताल जाकर इलाज करवाएं। डीएम ने कहा कि मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिसंबर 2022 में जहरीली शराब पीने से हुई थी 70 लोगों की मौत
बता दें कि इससे पहले भी बिहार के छपरा जिले में दिसंबर 2022 में जहरीली शराब पीने से करीब 70 लोगों की जान जा चुकी है। जिसको लेकर देश भर में चर्चा हुई और इस पर जमकर राजनीति भी हुई थी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी बिहार में जहरीली शराब को लेकर बेतुका बयान दिया था। जिसके बाद सीएम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि जांच पड़ताल के कुछ दिनों बाद शराबकांड के मास्टर माइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।