Bihar News: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की खुदकुशी, छानबीन में जुटी पुलिस
Bihar News: सचिवालय थाना क्षेत्र में स्थित विधायक शकील अहमद खान के सरकारी आवास पर उनके 18 साल के बेटे अयान ने खुदकुषी कर लिया।;
Bihar News: बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के 18 साल के बेटे ने सोमवार को खुदकुषी कर लिया है। शकील अहमद खान के बेटे ने पटना स्थित सरकारी आवास पर खुदकुशी की है। विधायक के बेटे के इस खौफनाक कदम के उठाने के बाद हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
मिली जानकारी के अनुसार सचिवालय थाना क्षेत्र में स्थित विधायक शकील अहमद खान के सरकारी आवास पर उनके 18 साल के बेटे अयान ने खुदकुशी कर लिया। सोमवार को उसका शव फ्लैट में मिला। घटना की जानकारी होने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शकील अहमद खान बिहार के कटिहार जनपद के कदवा विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। शकील अहमद खान की राजनीति में छवि बेहद साफ रही है। वह बिहार के कद्दावर नेताओं में से एक हैं।
सांसद पप्पू यादव ने जताया दुख
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे अयान के निधन पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं। बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता और मेरे मित्र शकील अहमद खान के इकलौते बेटे का असामयिक निधन हो गया। मेरी पूरी संवेदना विधायक शकील और उनके परिजनों के साथ है। लेकिन एक माता-पिता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास। अल्लाह ईश्वर।