BPSC 70th Prelims Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने बापू परीक्षा भवन में आयोजित एग्जाम को रद्द किया
BPSC 70th Prelims Exam : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पटना के बापू परीक्षा भवन में आयोजित BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 को रद्द कर दिया है।;
BPSC 70th Prelims Exam : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पटना के बापू परीक्षा भवन में आयोजित BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 को रद्द कर दिया है। यह फैसला केंद्र अधीक्षक और जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट के बाद आया है। हालांकि, आयोग ने अभी परीक्षा की नई तिथि का ऐलान नहीं किया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा की नई तारीखों की जल्द ही घोषणा की जाएगी। नई जानकारी के लिए BPSC की आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहने की सलाह दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 912 केंद्रों पर किया गया था, लेकिन 911 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। जिस एक केंद्र पर परीक्षा को बाधित करने का प्रयास किया गया है, वह है बापू परीक्षा केंद्र। बिहार लोकसेवा आयोग ने केंद्र अधीक्षक और जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा को कैंसिल कर दिया है।
जांच के लिए टीमें गठित
इस मामले में आगे की जांच के लिए बीपीएससी की आईटी सेल और एजेंसी द्वारा की जा रही है। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा में बाधा डालने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दो टीमों का गठन कर दिया है। आयोग ने 25-30 लोगों की चिन्हित किया है, जिनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।
आयोग ने कहा कि पांच लाख अभ्यर्थियों के भविष्य को सुनिश्चित करने और परीक्षा की शुचिता को बरकरार रखने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। कई अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से भी रोका गया था, इसकी भी जांच आयोग द्वारा की जा रही है। आयोग ने अभी नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा के लिए जल्द ही नई तरीखें घोषित की जाएंगी।
2,035 रिक्तियां भरी जाएंगी
बता दें कि 2035 पदों पर रिक्तियां निकाली गईं थीं। इन पदों के लिए प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।