ब्लैक फंगस : पटना IGIMS से सामने आए चौंकाने वाले मामले, बिस्किट की तरह गल सिर की हड्डियां

पटना के इंदिरा गांधी आयोर्विज्ञान संस्थान में कई ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं, जिन्हें देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं।;

Report :  Riya Gupta
Published By :  Priya Panwar
Update:2021-07-11 15:58 IST
प्रतिकात्मक तस्वीर, क्रेडिट : सोशल मीडिया

नई दिल्ली. पटना के इंदिरा गांधी आयोर्विज्ञान संस्थान में कई ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं, जिन्हें देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं। यहां ऐसे आठ मरीजों की सर्जरी की गई, जिनकी सिर की हड्डियां ब्लैक फंगस से गल चुकी थी, फिलहाल सभी मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है। डॉक्टर्स ने उनकी जान बचा ली है। GIMS के डॉक्टर्स का कहना है कि जिन मरीजों का ऑपरेशन किया गया, उनकी हड्डियां बिस्किट की तरह पतली हो रही थी। 

प्रतिकात्मक तस्वीर, क्रेडिट : सोशल मीडिया

ब्रेन में गल रही हड्डियां

जानकारी के मुताबिक, ब्लैक फंगस पहले नाक में होता है। इसके बाद साइनस में पहुचता है। अगर इसे डटेक्ट करने में देरी होती है, तो समस्या बढ़ सकती है। IGIMS में कई ऐसे मामले आये हैं, जिसमें सिर की हड्डियां गल गई है, हालांकि इसके बाद ऑपेरशन कर फंगस को निकाल दिया गया।

प्रतिकात्मक तस्वीर, क्रेडिट : सोशल मीडिया

ओपन सर्जरी कर बचाई जान

IGIMS के डॉक्टर्स ने बताया कि अब तक 8 मेजर सर्जरी की है, जिसमें हड्डियों तक फंगस पहुचा था। ओपन सर्जरी कर मरीजों की जान बचाई गई। 

प्रतिकात्मक तस्वीर, क्रेडिट : सोशल मीडिया

ये है लक्षण

नाक जाम होने, नाक से काला पदार्थ निकलने, नाक से खून निकलने, आंख की पलक गिरने जैसे लक्षण सामने आते है।

Corona Virus : अब हड्डियों को गला रहा कोरोना, जानें कहाँ मिले Bone Death के मामले




Live Updates
NO MORE UPDATES
Tags:    

Similar News