कौन है IAS सुधीर कुमार, जो सीएम नीतीश के खिलाफ करवाना चाहता है FIR
IAS अधिकारी सुधीर कुमार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ शुक्रवार को FIR दर्ज करवाने पटना थाने पहुंचे...;
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ IAS अधिकारी सुधीर कुमार शुक्रवार को FIR दर्ज करवाने पहुंचे। वे पटना के एससीएसटी थाने FIR दर्ज करवाने पहुंचे थे, लेकिन वे ये FIR दर्ज नहीं करवा पाएं।
सीएम के खिलाफ करवाना चाहते हैं केस
IAS अधिकारी सुधीर कुमार थाने में करीब चार घंटे तक बैठे रहें, लेकिन किसी ने भी FIR दर्ज नहीं की, बल्कि थानेदार गायब रहें। सुधीर कुमार के मुताबिक वे मार्च में भी शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचे थे, लेकिन वहां भी कुछ नहीं हुआ। उन्हें वहां सिर्फ एक मुहर लगाकर वापस भेज दिया गया। सुधीर कुमार नीतीश कुमार के अलावा और भी कई सारे IAS अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं।
कौन है IAS अधिकारी सुधीर कुमार
सुधीर कुमार बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। 2014 में उन पर आरोप था कि अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिसमें उन्हें दोषी बताया गया था। इसी मामले में 2017 में उनको निलंबित करते हुए गिरफ्तार किया गया था।