Bihar News: तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा, 9 लाख अभ्यर्थियों की पेपरलीक एवं धांधली-सेटिंग रोकने की मांग

Bihar News: बिहार में आठ साल बाद स्नातक स्तरीय पदों हेतु तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा 26 और 27 नवंबर को होनी है लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड जारी नही किया गया सिर्फ 16 दिन ही बचे हैं।

Report :  Network
Update:2022-11-09 19:26 IST

बिहार में तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा में अभ्यर्थियों ने पेपरलीक एवं धांधली-सेटिंग रोकने की मांग की: Photo- Social Media

Bihar News: बिहार में आठ साल बाद सचिवालय सहायक सहित कई स्नातक स्तरीय पदों हेतु तृतीय स्नातक स्तरीय (third graduate level examination) बहाली का विज्ञापन इस वर्ष 6 अप्रैल को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) (BSSC) द्वारा जारी किया गया। लगभग नौ लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा। आयोग के कैलेंडर के अनुसार इसकी पीटी परीक्षा 26 और 27 नवंबर को होनी है लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड जारी नही किया गया जबकि सिर्फ 16 दिन ही बचे हैं। इस कारण अभ्यर्थी परेशान हैं।

राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि आयोग को एक नोटिस जारी करके स्पष्ट करना चाहिए कि परीक्षा होगी या आगे बढ़ेगी। छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि परीक्षा मे पेपरलीक एवं धांधली-सेटिंग ना हो तथा पारदर्शिता लायी जाए। इस उद्देश्य से आज पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बीएसएससी कार्यालय जाकर सात-सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष से मुलाकात नही हुई। ओएसडी मनोज कुमार से मुलाकात हुई।

दिलीप कुमार ने कहा कि अगर इन मांगों को लागू नही किया गया तो आंदोलन होगा। छात्र प्रतिनिधिमंडल में छात्र नेता दिलीप कुमार, अर्चना कुमारी, मनिष पाल , राजेश और अभिषेक शामिल थे।

BSSC CGL-3 सचिवालय सहायक परीक्षा मे पारदर्शिता के लिए निम्नलिखित सात-सूत्री मांगें हैं...

1. OMR की कार्बन कॉपी और क्वेश्चन बुकलेट परीक्षा समाप्ति बाद परीक्षार्थियों को मिलना चाहिए।

2. Answer Key जारी होना चाहिए तथा रिजल्ट प्रकाशन के साथ ही कट ऑफ और सभी परीक्षार्थियों का मार्क्स जारी होना चाहिए।

3. सभी Question booklet मे QR कोड तथा हर पेज पर Question booklet no. होना चाहिए।

4. सभी सेंटर पर जैमर लगा होना चाहिए, सभी सेंटर पर विडियोग्राफी होना चाहिए, बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था होनी चाहिए।

5. किसी भी परिस्थित मे मोबाइल, ब्लूटूथ या अन्य उपकरण परीक्षा हॉल मे नही जाना चाहिए।

6. OMR रखने वाले रूम की CCTV कैमरे से निगरानी हो और स्मार्ट लॉक लगाई जाए।

7. सेंटर गृह जिला के आसपास के जिला मे दिया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News