Bihar News: कुली के साथ चलते हैं दो सुरक्षागार्ड, खुद कमाते हैं 500 रूपए, जानें क्या है पूरा मामला?
Bihar News: पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर धर्मा नाम के व्यक्ति कुली का काम करते हैं। धर्मा कुली के साथ हमेशा दो हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। धर्मा कुली जब लोगों का सामान लेकर चलते हैं तो आगे और पीछे हथियारों से लैस दो पुलिसकर्मी चलते हैं।;
Bihar News: देश में आपने नेताओं, सेलिब्रिटी या फिर रसूख वाले व्यक्तियों के साथ सुरक्षागार्डों को देखा होगा। लेकिन, पटना में एक कुली हैं जिनके साथ हमेशा दो सुरक्षागार्ड रहते हैं। वह जब लोगों का सामान लेकर चलते है तो उनके साथ में दो सुरक्षागार्ड भी तैनात रहते हैं। आप सोच रहे होंगे ऐसा कौन कुली है, जिसकी सुरक्षा में दो सुरक्षागार्ड तैनात रहते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उन कुली के बारे हैं।
देश के इकलौते कुलीं,जिनके साथ तैनात रहते हैं सुरक्षागार्ड
पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर धर्मा नाम के व्यक्ति कुली का काम करते हैं। धर्मा कुली के साथ हमेशा दो हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। धर्मा कुली जब लोगों का सामान लेकर चलते हैं तो आगे और पीछे हथियारों से लैस दो पुलिसकर्मी चलते हैं। वहीं, धर्मा देश के इकलौते ऐसे कुली हैं, जिन्हे सरकार ने सुरक्षागार्ड मुहैया करा रखे हैं। इसके बावजूद धर्मा कुली का कहना है कि उनकी जान को हमेशा खतरा रहता है।
ये है पूरा मामला?
दरअसल, 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बम विस्फोट हुए थे। लेकिन गांधी मैदान में विस्फोट होने से पहले पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर बम फटा था। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मौके पर मौजूद धर्मा कुली ने एक आतंकी इम्तियाज को पकड़ लिया था। उस आतंकी से पूछताछ ही चल रही थी कि पटना के गांधी मैदान में बम विस्फोट शुरू हो गया था। इस घटना में एनआईए ने धर्मा कुली को मुख्य गवाह बनाया था। इस मामले में नौ आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। घटना के बाद से लगातार धमकियां मिल रही थी।
धर्मी कुली को मिला था 50 लाख का आफर
धर्मा का कहना है कि आतंकियों ने उसे 50 लाख रूपए देने की बात कहते हुए गवाही से मुकर जाने के लिए कहा था। लेकिन, धर्मा कुली ने आतंकियों का आफर ठुकरा दिया था। इसके बाद 2016 में रेलवे की ओर से जीआरपी के एक जवान को धर्मा की सुरक्षा में तैनात किया गया था। इसी वर्ष राज्य सरकार ने भी धर्मा की सुरक्षा एक पुलिस के जवान को तैनात कर दिया था। उसके बाद से लगातार धर्मा कुली की सुरक्षा में दो सुरक्षागार्ड तैनात रहते हैं।
कुली धर्मा ने बताया कि उसे सुरक्षाकर्मी तो मिले हुए हैं लेकिन, उनकी वजह से उसका काम प्रभावित होता है। जिसके कारण वह मुश्किल से पांच सौ रूपए ही कमा पाते हैं। धर्मा ने कहा कि उसके पास अपना घर भी नहीं है, जिसके कारण वह कुली विश्राम गृह में रहते हैं। उन्होने कहा कि जब उनके पास रहने के लिए घर नहीं है तो वह कितना सुरक्षित हैं।