नीतीश कुमार को लेकर संजय राउत का बड़ा दावा, NDA से होंगे अलग,जदयू सांसदों को तोड़ने की कोशिश से CM बेचैन

Bihar Politics: सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से जदयू के 10 सांसदों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और इस कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी बेचैन हैं।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2025-01-05 14:35 IST

 Bihar Politics- ( Pic- Social- Media)

 Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है मगर चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पिछले दिनों राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को साथ आने का खुला ऑफर दिया था मगर उसके बाद नीतीश कुमार ने एनडीए में ही बने रहने की बात कही है।

अब नीतीश कुमार को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता और सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से जदयू के 10 सांसदों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और इस कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी बेचैन हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल(यू) जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के साथ अपना गठबंधन तोड़ लेगी।

जदयू के 10 सांसदों कोतोड़ने की कोशिश

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में जदयू के टिकट पर 12 सांसद चुने गए थे। लोकसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण मोदी सरकार को जदयू का समर्थन काफी अहम माना जाता रहा है। इस बीच उद्धव सेना के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू का भाजपा के साथ गठबंधन है मगर इसके बावजूद भाजपा की ओर से जदयू के 10 सांसदों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से किए जा रहे इस प्रयास के कारण नीतीश कुमार भीतर ही भीतर काफी बेचैन हैं। इसी कारण वे बिहार में भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ लेंगे। अगले विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार एनडीए के साथ नहीं रहेंगे।

दो साल नहीं चल पाएगी मोदी सरकार

इससे पहले संजय राउत ने केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर भी हमला बोला था। उनका कहना था कि उन्हें इस बात में संदेह है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 2026 तक चल पाएगी या नहीं। उनका कहना था कि मुझे नहीं लगता कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी। उन्होंने कहा कि अगर उनका संदेह साबित हुआ तो इससे महाराष्ट्र के सियासी हालात में भी बड़ा बदलाव दिखेगा। महाराष्ट्र के साथ ही अन्य राज्यों की राजनीति पर भी इसका बड़ा असर पड़ेगा।

लालू ने दिया था नीतीश को खुला ऑफर

उद्धव सेना के नेता संजय राउत के इस बयान के पहले राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव की ओर से भी नीतीश कुमार को साथ आने का खुला ऑफर दिया गया था। हालांकि पूर्व डिप्टी सीएम और लालू के बेटे तेजस्वी यादव इससे सहमत नहीं थे। लालू प्रसाद की ओर से दिए गए ऑफर से पहले ही नीतीश कुमार के सियासी भविष्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। नीतीश कुमार पूर्व में भी कई बार पाला बदल कर चुके हैं। इसलिए ही इन अटकलों को बल मिलता रहा है।

नीतीश कुमार बोले-अब कहीं नहीं जा रहे

वैसे नीतीश कुमार ने इस बात का खंडन किया है कि वे एनडीए छोड़कर कहीं जा रहे हैं। लालू प्रसाद के ऑफर पर टिप्पणी करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अब हम कहीं नहीं जा रहे हैं। अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने सभी तरह कयासों पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि गलती से दो बार इधर से उधर चले गए थे पर अब हमें कहीं नहीं जाना है। अब हम लोग एनडीए के साथ ही हमेशा बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की हालत काफी खराब थी और लोग शाम के बाद घरों से बाहर निकलने में डरा करते थे। अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। नीतीश कुमार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राजद पर तीखा हमला करते रहे हैं। नीतीश कुमार की ओर से यह बयान दिए जाने के बावजूद उनके अगले सियासी कदम को लेकर अटकलों पर विराम नहीं लग पा रहा है। अब संजय राउत ने उनके बारे में बयान देकर अटकलों का बाजार एक बार फिर गरम कर दिया है। 

Tags:    

Similar News