Bihar Politics: 'रोहिणी आचार्य को भारी मतों से हराइए...', लालू यादव के सामने आरजेडी नेता की फिसली जुबान

Bihar Politics: बिहार के सारण लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधत करते हुए राजद नेता सुनील कुमार सिंह की जुबान फिसल गई। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि रोहिणी आचार्य को भारी मतों से हराइए।

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-04-18 17:30 IST

राजद सांसद सुनील कुमार सिंह और सारण से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य 

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है। 21 राज्यों की 102 सीटों पर कल वोट डाले जाएंगे। अन्य चरणों के मतदान के लिए अब नेताओं ने प्रचार में जान फूंक दी है। पार्टियों के नेता एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। साथ ही वार पलटवार का भी दौर जारी है। इसी चुनावी गहमागहमी के बीच नेताओं की जुबान फिसलने के मामले भी सामने आने लगे हैं। ताजा मामला बिहार की एक जनसभा से निकल कर सामने आया है, जहां आरजेडी के नेता ने भरे मंच से खुद के ही प्रत्याशी को हराने की अपील कर दी। जनता से अपील करते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि हमें रोहिणी आचार्य को हराना है। जिस समय राजद नेता की जुबान फिसली उस समय मंच पर लालू यादव खुद मौजूद थे।

मंच पर आरजेडी सुप्रिमो लालू यादव भी थे मौजूद

पूरी घटना बिहार के सारण लोकसभा सीट की है। यहां से राजद सुप्रिमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आरजेडी की टिकट से चुनावी मैदान में हैं। बीते दिन आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी के पक्ष में चुनाव प्रचार को लेकर सारण में एक जनसभा आयोजित की गई थी। इस सभा में खुद पार्टी सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे थे। इसी मंच से जनता को संबोधित करते हुए आरजेडी सांसद सुनील कुमार सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने रोहिणी आचार्य को जिताने के बदले हराने की अपील कर दी।

जुबान फिसलते ही तुरंत किया कवर

जनता को संबोधित करते हुए सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा,'आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि पार्टी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए।' हालांकि, जैसे ही सुनील कुमार की जुबान फिसली, उसके कुछ देर बाद ही उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि उनसे गलती हो गई है। फिर उन्होंने तुरंत डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा,'अरे...अरे मतलब उन्हें जिताइए कि आने वाला इतिहास भी रोहिणी आचार्य को याद करे।'

राजनीति में कदम रखने वाली लालू परिवार की दूसरी बेटी

गौरतलब हो कि सारण लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पेशेवर डॉक्टर हैं। साल 2002 में रोहिणी ने अमेरिका के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी रचाई थी। इस सीट से चुनाव लड़ने से पहले तक रोहिणी सिंगापुर रहती थीं। बता दें, लालू खानदान से रोहिणी आचार्य, मीसा भारती के बाद राजनीति में कदम रखने वाली दूसरी बेटी हैं। कुछ महीने पहले राजद सुप्रिमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ने पर जब उन्हें किड्नी ट्रांसप्लांट की सलाह दी गई थी। तब उनकी बेटी और आज सारण से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने ही उन्हें अपनी किडनी डोनेट किया था। लालू यादव ने अपना किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में कराया था और तब वह अपनी बेटी रोहिणी के घर रुके थे।

BJP ने वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी को दिया टिकट

इस बार के लोकसभा चुनाव में आरजेडी की तरफ से रोहिणी को टिकट मिलने के बाद उन्होंने 2 अप्रैल से जनता के बीच जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की थी। जनसभा के आगाज से पहले रोहिणी अपने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की थी। बता दें, सारण लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी बीजेपी उम्मीदवार हैं।

Tags:    

Similar News