Patna Traffic Jam: कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, पूरा शहर हुआ जाम
लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे गंगा घाट, सड़कों पर लगा लंबा जाम, घंटो से लोग जाम में फंसे;
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों श्रद्धालु, मां गंगा में डुबकी लगाने पटना पहुंचे। टना के एनआईटी घाट, कृष्णा घाट, एलसीटी घाट, बांस घाट, दीघा-पाटलिपुल घाट, दीघा घाट, कलेक्ट्रेट घाट तथा कटैया घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु इतनी बड़ी संख्या में गंगा घाटों पर उमड़ पड़े कि घाट की ओर आने जाने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर भारी जाम लग गया है। पटना ट्रैफिक पुलिस के द्वारा की गई सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। पटना- दीघा एलिवेटेड रोड पर वाहन रेंगते हुए नजर आये। जो वाहन चालक दीघा होते हुए आरा जाने वाले थे, वो काफी परेशान दिखे।
जाम की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी छपरा और सोनपुर जाने वाले यात्रियों को हुई। जाम को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे मानो पूरा शहर सड़क पर आ पहुंचा हो। जाम से बचने के लिये लोगों ने अपनी गाड़ी रॉन्ग साइड में भी गाड़ी चलाते दिखे जिसकी वजह से कई जगहों पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि पटना ट्रैफिक पुलिस ने गुरूवार को ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी थी। लेकिन भारी भीड़ की वजह से सारी एडवाइजरी धरी की धरी रह गई और भारी भीड़ के आगे पुलिस लाचार नजर आई।
कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल लाखों श्रद्धालु पटना सहित गोपालगंज, सारण, सीवान, सहित अन्य जिलों से आते हैं। वहीं, पटना रेलवे स्टेशन, दानापुर रेलवे स्टेशन और सचिवालय हॉल्ट पर भी भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी. यहां श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने आए थे
कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व
कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करने और स्नान दान का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा में स्नान करने के लिए बिहार ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी यहां लोग आते है। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला क्षेत्र के समीप गंगा-गंडक संगम पर भी लाखों लोग कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जुटे हुए है। लोग संगम में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना कर रहे हैं। गंगा के अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों में कोसी, गंडक सहित अन्य नदियों के घाटों पर भी लोग स्नान कर स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना कर रहे हैं।