Bihar: पटना का ये ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का 'कुबेर', यूपी-दिल्ली समेत 27 जगहों पर करोड़ों की प्रॉपर्टी
पटना के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पास करोड़ों की काली कमाई का पता चला है। बिहार विजिलेंस टीम ने कई ठिकानों पर छापों में ड्रग इंस्पेक्टर के पास से अकूत दौलत का पता चला है।;
Bihar Drugs Inspector Raid : बिहार (Bihar) के एक ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार (Bihar Drugs Inspector Jitendra Kumar) पर काली कमाई (Black Money) के जरिए 8 करोड़ से अधिक अर्जित करते का आरोप लगा है। विजिलेंस की टीम (Vigilance Team) ने उनके पास 27 प्रॉपर्टी के पेपर, अलग-अलग बैंकों के 8 अकाउंट और बीमा कंपनियों 10 पॉलिसियों के कागजात मिले थे। अलग-अगल बैंक अकाउंट में 16 लाख तो बीमा पर 19 लाख रुपए का इंवेस्टमेंट है। ये खुलासा निगरानी की टीम ने किया है।
निगरानी टीम भी रह गई दंग
दरअसल, 25 जून को विजिलेंस की टीम को छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के घर से 4.12 करोड़ कैश मिले थे। इसके अलावा करीब 38 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर (Gold and Silver Jewelery) बरामद हुए थे। कागजातों को खंगालने के बाद टीम ने कई खुलासे किए जो चौकानें वाले थे। ड्रग इंस्पेक्टर ने अपने नाम पर बिहार (Bihar), यूपी (UP) और दिल्ली (Delhi) के 7 शहरों में 11 प्रॉपर्टी खरीदी है। बाकी पत्नी, मां, साला और भाई के नाम पर है। जांच तक इस बात का खुलासा हुआ तो निगरानी की टीम दंग रह गई।
आय से 160 प्रतिशत अधिक मिली संपत्ति
आय से अधिक संपत्ति बरामद होने के बाद लोग कई तरह के सवाल उठाने लगे हैं। रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई संपत्ति के कागजात ड्रग इंस्पेक्टर ने अपने पास क्यों रखा था? जितेंद्र कुमार पिछले 10 साल से ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर हैं। केवल वेतन से इनकी कुल कमाई 60 लाख रुपए ही हुई। लेकिन विजिलेंस के खुलासे के बाद जो संपत्ति बरामद हुई वो आय से 160 प्रतिशत अधिक हैं। लोग ड्रग इंस्पेक्टर जैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बिहार सरकार इन भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करे ताकि समाज में एक कड़ा मैसेज जाए। और भ्रष्टचार पर लगाम लग पाए।