वन नेशन-वन राशन कार्ड: शुरू सरकार की ये योजना, 17 राज्यों ने की लागू

आप ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ के जरिए आप दूसरे राज्य से भी आसानी से सरकारी राशन खरीद सकते हैं। आपको एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर राशन खरीदने के लिए पुराने कार्ड की जगह नया राशन कार्ड बनवाना होगा। लाभार्थियों को अपना पुराना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करना होगा।

Update: 2021-03-12 08:30 GMT
मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना को लांच करने का फायदा ये होगा कि हर दिल्लीवासी को जो राशन लेने के लिए सरकारी दुकानों के चक्कर लगाते हैं, उसकी छुट्टी हो जाएगी।

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ (One Nation, One Ration Card) की योजना शुरू की है। जिसे 17 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों में लागू कर दिया गया है। उत्तराखंड ‘एक देश एक राशन कार्ड’ सुधार को लागू करने वाला 17वां राज्य है। जो राज्य इस योजना प्रणाली जैसे अहम सुधार को पूरा कर लेते हैं, वो अपने जीएसडीपी के 0.25 फीसदी तक अतिरिक्त उधार के पात्र बन जाते हैं।

राज्यों को अतिरिक्त उधार लेने की मंजूरी

मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि इन राज्यों को व्यय विभाग द्वारा 37,600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधार लेने की मंजूरी दी गई है। बता दें कि 'एक देश, एक राशन कार्ड' मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत पूरे देश में पीडीएस धारकों को देश के किसी भी कोने में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से उनके हिस्से का राशन मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें: फटाफट खरीदें सोना-चांदी: तेजी से एक बार फिर गिरे दाम, इस बार है अच्छा मौका

(फोटो- सोशल मीडिया)

पुराना राशन कार्ड सरेंडर करने की आवश्यकता नहीं

आप ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ के जरिए आप दूसरे राज्य से भी आसानी से सरकारी राशन खरीद सकते हैं। आपको एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर राशन खरीदने के लिए पुराने कार्ड की जगह नया राशन कार्ड बनवाना होगा। लाभार्थियों को अपना पुराना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करना होगा।

कार्ड के लिए कोई भी कर सकता है अप्लाई

इस राशन कार्ड के लिए देश का कोई भी कानूनी नागरिक अप्लाई कर सकता है। इन राशन कार्ड धारकों को 5 किलो चावल 3 रुपए किलो की दर से और गेहूं 2 रुपए किलो की दर से मिलेगा।

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: जानिए कब से चलेंगी सभी ट्रेनें, रेल मंत्री ने बताया

इन्हें सबसे अधिक लाभ

इस योजना का सबसे अधिक लाभ विशेष रूप से प्रवासी आबादी को मजदूरों, दिहाड़ी श्रमिकों, कूड़ा हटाने वाले, सड़क पर रहने वाले, संगठित और असंगठित क्षेत्रों में अस्थायी कामगार, घरेलू श्रमिकों आदि को मिलेगा, जो अक्सर कामकाज के लिए अपने राजय को छोड़कर दूसरे राज्यों में जाते हैं।

यह भी पढ़ें: इस दिन नहीं मिलेंगे फल-सब्जी, 130 मंडियां रहेंगी बंद, जानिए क्या है मामला

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News