Exchange 2000 Rs Note: 2000 नोट बदलने की लास्ट डेट आज, RBI कुछ लोगों को दे सकता राहत

2000 Rs Note Exchange Deadline: लोग एक दिन केवल 20 हजार रुपए ही जमा कर सकते हैं। बैंकों द्वारा दो हजार के नोट बदलने या फिर जमा करने के प्रक्रिया बीते 23 मई से शुरू है। लोग केवाईसी नॉर्म्स और अन्य लीगल प्रोसेस के माध्यम से 2000 नोट को बैंक में जमा या फिर बदल सकते हैं।;

Written By :  Viren Singh
Update:2023-09-30 08:22 IST

2000 Rupee Note (सोशल मीडिया) 

2000 Rupee Note: अगर आपके पास 2000 रुपये का नोट पड़ा हुआ है तो कोशिश करें जल्द से जल्द उसे बैंक में जाकर बंद लें या फिर जमा कर दें। आज के बाद यह नोट आपके लिए मात्र कागज का काम करेगा। दअसल, केंद्रीय बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 नोट को चलन से बाहर की घोषणा की थी। 2000 नोट को बदलने के लिए आरबीआई ने लोगों को काफी समय दिया था और नोट बदलने की आखिरी डेट सितंबर, 30 निर्धारित की थी। आज नोट बदलने या फिर जमा करने की आखिरी तारीख है।  कई लोगों ने तय डेट से पहले 2000 नोट बदलने का काम पूरा कर लिया है। हालांकि अभी कुछ लोग रहे गए हैं, जिन्होंने नोट नहीं बदले हैं, उनके लिए आज ही आखिरी डेट है। उसके बाद बैंक आपका 2000 का नोट न तो जमा करेगा और न ही वापस लेगा। इसलिए अगर आपके पास दो हजार रुपये का नोट है तो फटाफट इसको जमा करा दें या फिर बदल लें।

इस प्रकार बदलें अपना 2000 का नोट

आप अपना 2000 रुपए का नोट बैंक में जमा या फिर बदल सकते हैं। अपने रिवाइज खाते में यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लोग एक दिन केवल 20 हजार रुपए ही जमा कर सकते हैं। बैंकों द्वारा दो हजार के नोट बदलने या फिर जमा करने के प्रक्रिया बीते 23 मई से शुरू है। लोग केवाईसी नॉर्म्स और अन्य लीगल प्रोसेस के माध्यम से 2000 नोट को बैंक में जमा या फिर बदल सकते हैं। आरबीआई ने जब 2 हजार के नोट को चलन से बाहर किया था, तब मार्केट में यह 3.62 लाख करोड़ रुपए था। इसमें करीब 93 फीसदी 2 हजार नोट का रुपये सितंबर महीने तक वापस आ गया है। ऐसे में केंद्रीय बैंक यह अनुमान लगा रहा है कि अब बाजार में कुछ ही 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में होगा।

30 सितंबर के बाद यहां पर जमा होंगे नोट

आरबीआई के मुताबिक, 31 अगस्त 2023 तक बैंकों के पास 2000 नोट का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये जमा हो चुका है। 31 अगस्त को 0.24 लाख करोड़ रुपये मूल्य के केवल 2,000 रुपये के नोट बाजार में चलन में थे। ऐसे में अगर यह बचे 0.24 लाख करोड़ रुपये भी बैंक में जमा हो जाते हैं तो अच्छी बात है। वरना 30 सितंबर के बाद यह नोट मान्य तो करेंगे लेकिन लोग इससे कोई खरीद या फिर बिक्री नहीं कर सकेंगे। फिर व्यक्ति इन नोट को बैंक में नहीं बल्कि आरबीआई के पास जाकर बदलना होगा। साथ ही, जमा करने गए 2000 नोट के व्यक्ति को केंद्रीय बैंक को यह बताना होगा कि आप तय समय पर यह नोट क्यों नहीं बदला या फिर जमा किया?

इन लोगों को मिल सकती है 2000 नोट बदलने की छूट

बैंकों के मुताबिक, करीब 87 फीसदी 2 हजार रुपये के नोट बैंक में जमा हो गए हैं। वहीं, 13 प्रतिशत नोटों को अन्य वैल्यू के नोट साथ एक्सचेंज किया गया है। साउथ इंडियन बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बैंक 30 सितंबर के बाद भी कुछ व्यक्तियों को 2000 नोट को बदलने की छूट दे सकती है। यानी विशेष छूट ला सकती है। यह लोग वे होंगे जो विदेश में थे और ठीक नहीं थे।

Tags:    

Similar News