Adani Group News: अडानी ग्रुप का मीडिया विस्तार, समाचार एजेंसी आईएएनएस खरीदी

Adani Group News: अरबपति गौतम अडानी के ग्रुप ने समाचार एजेंसी आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस तरह अडानी ग्रुप ने मीडिया क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है।;

Newstrack :  Network
Update:2023-12-16 19:56 IST

 अडानी ग्रुप का मीडिया विस्तार, समाचार एजेंसी आईएएनएस खरीदी: Photo- Social Media

Adani Group News: अरबपति गौतम अडानी के ग्रुप ने समाचार एजेंसी आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस तरह अडानी ग्रुप ने मीडिया क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है।

एक नियामक फाइलिंग में अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी "एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में 50.50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।" कंपनी ने अधिग्रहण मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

मीडिया बिजनेस में कदम

अडानी ने पिछले साल मार्च में मीडिया व्यवसाय में कदम रखा था जब उसने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया का अधिग्रहण किया था, जो व्यवसाय और वित्तीय समाचार डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म बीक्यू प्राइम संचालित करता है। इसके बाद दिसंबर में इसने ब्रॉडकास्टर एनडीटीवी में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी ले ली। इन अधिग्रहणों का माध्यम भी एएमएनएल ही था।

रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि : एएमएनएल ने आईएएनएस और आईएएनएस के एक शेयरधारक संदीप बमजई के साथ आईएएनएस के संबंध में अपने पारस्परिक अधिकारों को रिकॉर्ड करने के लिए एक शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

फाइलिंग में कहा गया है, "आईएएनएस का सभी परिचालन और प्रबंधन नियंत्रण एएमएनएल के पास होगा और एएमएनएल को आईएएनएस के सभी निदेशकों को नियुक्त करने का अधिकार होगा। निर्धारित अधिग्रहण के अनुसार, आईएएनएस अब एएमएनएल की सहायक कंपनी है।" वित्तीय वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) में आईएएनएस का राजस्व 11.86 करोड़ रुपये था।

Tags:    

Similar News