Adani Group: ट्रंप के कार्यकाल में अदाणी समूह यूएस में करेगा अरबों का निवेश, मिलेगी 15 हजार नौकरी
Adani Group: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भारत के अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी का समूह अरबों डॉलर का निवेश करेगा। गौतम अदाणी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस संबंध में बयान भी जारी किया।
Adani Group: अमेरिका में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण से पहले निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को शीर्ष उद्योगपति गौतम अदाणी ने भी बधाई संदेश भेजा है। अदाणी ने कहा है कि उनका समूह अमेरिका में करीब 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा।
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भारत के अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी का समूह अरबों डॉलर का निवेश करेगा। गौतम अदाणी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस संबंध में बयान भी जारी किया। उन्होंने कहा कि इस निवेश का मकसद 15 हजार नौकरियों का सृजन करना है। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई देते हुए अदाणी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर भारत और अमेरिका की साझेदारी बढ़ने का भी जिक्र किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप को बधाई। भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी गहरी होती जा रही है। अदाणी समूह वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ उठाने और अमेरिकी ऊर्जा, सुरक्षा और लचीली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस निवेश का लक्ष्य 15,000 नौकरियों के अवसर पैदा करना है।'