Amazon सिखा रहा छात्रों को मुफ्त में इंजीनियरिंग, बंगलुरु में खोला सेंटर
Amazon News : अमेज़न इंडिया ने स्कूली छात्रों को रोबोटिक्स, कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और थ्रीडी प्रिंटिंग में मुफ्त प्रैक्टिकल शिक्षा देना शुरू किया है।
Amazon News : अमेज़न इंडिया ने स्कूली छात्रों को रोबोटिक्स, कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और थ्रीडी प्रिंटिंग में मुफ्त प्रैक्टिकल शिक्षा देना शुरू किया है। ये सुविधा 12 नवम्बर को बंगलुरु में लांच की गयी। अमेज़न ने कहा है कि ‘अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर मेकरस्पेस’ 2025 तक 4,000 से अधिक युवा इनोवेटर्स को "सशक्त" बनाएगा।
क्या है ये योजना?
यह सुविधा शिक्षकों के एक ग्रुप ‘द इनोवेशन स्टोरी’ के साथ मिलकर काम करेगी। इसका उद्देश्य कक्षा 5 से 12 तक के वंचित छात्रों को गहन और प्रैक्टिकल शिक्षा मिले और उन्हें भविष्य के ‘चेंज एजेंट’ बनने के लिए लेटेस्ट टेक्निकल कौशल से लैस किया जा सके।
- शुरुआती लोगों के लिए, बेसिक रोबोटिक्स और कोडिंग सीखने के लिए तीन से चार घंटे के कार्यक्रम हैं।
- छह घंटे के कार्यक्रम दो दिनों में एडवांस्ड रोबोटिक्स, प्रोग्रामिंग, प्रोटोटाइपिंग और डिज़ाइन में गहराई की जानकारी दी जायेगी।
- सबसे एडवांस छात्रों के लिए कई महीनों के ट्रेनिंग प्रोग्राम हैं।
- ‘मेकरस्पेस’ को इस तरह्ज बनाया गया है वहां छात्र अपने रोबोट का निर्माण और परीक्षण कर सकते हैं।
- इन प्रोग्राम में शामिल होने के लिए छात्र ऑनलाइन सेशन बुक कर सकते हैं जिसमें 40 प्रतिभागियों तक के ग्रुप होंगे।
- मेकरस्पेस में 3डी प्रिंटर, लेथ, पावर टूल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए किट हैं।
- मेंटर और अमेजन वालंटियर छात्रों को कोडिंग, प्रॉब्लम सोल्विंग और डिजाइन में स्किल विकसित करने में मदद करेंगे।
उपकरण और मार्गदर्शन
अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के इंडिया लीड अक्षय कश्यप ने कहा कि यह फैसिलिटी हजारों युवाओं को भविष्य के इनोवेटर बनने के लिए आवश्यक उपकरण, ज्ञान और मार्गदर्शन प्रदान करेगी। रोबोटिक्स, एआई और 3डी प्रिंटिंग में व्यावहारिक जानकारी और ट्रेनिंग प्रदान करके अमेज़न अगली पीढ़ी के तकनीकी नेताओं को सशक्त बनायेगा।
इनोवेशन स्टोरी की संस्थापक मीनल मजूमदार ने कहा कि, अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के लिए ज्ञान भागीदार के रूप में, हमने वंचित समुदायों के छात्रों के डेवेलपमेंट के लिए विशेष सेशन तैयार किए हैं। हमारा टारगेट युवा दिमागों को तकनीक और एआई करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के कौशल से लैस करना है।
भारत में अमेज़न ने 17,000 से अधिक स्कूलों में कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा शुरू करने के लिए 11 एनजीओ के साथ भागीदारी की है। अमेज़न ने कहा है कि पिछले तीन वर्षों में ‘फ्यूचर इंजिनियर’ ने 2.9 मिलियन से अधिक छात्रों की मदद की है और देश भर में 16,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है।