मुंबई: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों का आवंटन 6 सितंबर से करने की घोषणा की है। रिलायंस कैपिटल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रिलायंस कैपिटल के सभी शेयरधारकों को 6 सितंबर से रिलायंस कैपिटल के प्रत्येक शेयर के साथ रिलायंस होम फाइनेंस का एक-एक शेयर मुफ्त दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें...रिलायंस एजुकेशन ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर फिल्म बनाई
बयान में कहा गया, "24 जुलाई 2017 के आमसभा में शेयरधारकों ने 99.59 फीसदी मत से योजना को मंजूरी प्रदान की थी, साथ ही अन्य आवश्यक मंजूरी भी मिल गई है।"
यह भी पढ़ें...रिलायंस इंडस्ट्रीज पहली बार बनी 5 लाख करोड़ रुपये की कंपनी
रिलायंस होम फाइनेंस में रिलायंस कैपिटल की 51 फीसदी हिस्सेदारी है और भविष्य में कंपनी के ऋण कारोबार को कई गुना बढ़ाने के लिए पर्याप्त पूंजीकरण किया जाएगा।
कंपनी के प्रबंधन में 30 जून तक 13,022 करोड़ की परिसंपत्ति थी।
यह भी पढ़ें...WOW! जियोनी लाया अपने कस्टमर्स के लिए बंपर ऑफर, किया 60GB रिलायंस जियो डाटा देने का ऐलान
--आईएएनएस