Antyodaya Card Benefits: अंत्योदय कार्डधारकों के लिए खास एलान, अब मिलेगा फ्री इलाज, जानें कैसे

Antyodaya Anna Yojan Card Benefits: अंत्योदय कार्ड वाले सभी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 20 जुलाई तक स्पेशल कैंपेन चलाया जाएगा।

Written By :  Shreya
Update:2022-07-21 13:14 IST

अंत्योदय कार्ड धारक (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Antyodaya Anna Yojan Card Benefits: अगर आप अंत्योदय राशन कार्ड (Antyodaya Ration Card) धारक हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। अब आपको मुफ्त में इलाज करने मौका मिल सकता है। दरअसल, सरकार ने फैसला किया है कि अंत्योदय कार्ड धारकों के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। अंत्योदय कार्ड वाले सभी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला व तहसील लेवल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (Community Health Centers) पर 20 जुलाई तक स्पेशल कैंपेन चलाया जाएगा।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने सभी अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का आदेश दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा जन सुविधा केंद्रों (Jan Suvidha Kendra) पर भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। अंत्योदय राशन कार्ड धारक जन सुविधा केंद्रों पर भी आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह अभियान 20 जुलाई तक जिला स्तर पर चलाया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कहां करें?

दरअसल, अभी सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं थे। ऐसे में राशन कार्ड धारक 20 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्र लाभार्थी अपना अंत्योदय राशन कार्ड दिखाकर लोक सेवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान पैनल से जुड़े निजी अस्पताल या जिला अस्पताल में जाकर अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

किसे मिलता है अंत्योदय कार्ड?

बताते चलें कि अंत्योदय राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों को जारी किया जाता है। इस कार्ड पर पात्र लाभार्थी हर महीने सस्ती कीमत पर खाद्य सामग्री पाता है। कार्ड धारकों को 35 किलो गेहूं (2 रुपये प्रति किलो) और चावल (3 रुपये प्रति किलो) दिया जाता है।

Tags:    

Similar News