Badalav: शेयर बाजार में घाटे के बाद निवेशकों का बैंकों की ओर झुकाव, म्यूचुअल फंड में 25 प्रतिशत बढ़ा रूझान
Badalav: RBI के आंकड़े के मुताबिक एक नवंबर को समाप्त पखवाड़े में बैंकों के जमा में 2.35 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।;
Badalav: पिछले डेढ़ महीने से शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच निवेशकों का रूझान अब बैंकों की तरफ बढ़ने लगा है। वे बैंकों में एफडी और अन्य स्कीमों में अपने पैसे को इंवेस्ट कर रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर के पहले पखवाड़े में बैंकों से 1.12 लाख करोड़ रुपये निकाले गए थे और यह पैसे सीधे तौर पर इक्विटी बाजार में इनवेस्ट किए गए थे। अक्टूबर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब छह प्रतिशत टूट गया था। इससे इनवेस्टर्स को भारी नुकसान हुआ, जिससे बहुत से इनवेस्टर सुरक्षित माने जाने वाले बैंक का सहारा लेने लगे। वे बैंकों में अपने पैसे को इंवेस्ट करने लगे हैं। लेकिन निवेशकों का म्यूचुअल फंड में निवेश के प्रति रूझान में कोई कमी नहीं आई है बल्कि इसमें 25 प्रतिशत की बृद्धि हुई है।
सितंबर में पीक पर था सेंसेक्स
सितंबर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 85,800 के पार अपने शीर्ष पर था। उस समय बाजार में लोग खुब इंवेस्ट कर रहे थे और बाजार में पैसा बरस रहा था। उस समय सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 478 लाख करोड़ रुपये हो गई थी। रिजर्व बैंक के आंकड़े बताते हैं कि सेंसेक्स के रिकॉर्ड से पहले अगस्त के अंतिम पखवाड़े में बैंकों का कुल जमा 215.50 लाख करोड़ रुपये था।
क्या कहते है आकड़े
आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के पहले पखवाड़े में जमा 45,000 करोड़ रुपये घटकर 215.05 लाख करोड़ रुपये रह गया। लेकिन जब सितंबर के अंत में बाजार में गिरावट का दौर शुरू हुआ तो जमा और बढ़ गया। यह 4 अक्टूबर को 219 लाख करोड़ रुपये और 18 अक्टूबर को 218 लाख करोड़ रुपये रहा। इस तरह से अगस्त से लेकर 18 अक्टूबर तक बैंकों के कुल कर्ज में चार लाख करोड़ जबकि जमा में 5 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।
म्यूचुअल फंड में निवेश 25 फीसदी बढ़ा
शेयर बाजार में भले ही गिरावट जारी है और लेकिन निवेशकों का म्यूचुअल फंड में निवेश के प्रति रूझान में कोई कमी नहीं आई है बल्कि इसमें 25 प्रतिशत की बृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार इस साल मार्च से लेकर अक्टूबर तक बैंकों का जमा 7.7 फीसदी बढ़कर 220 लाख करोड़ रुपये के करीब हो गया है। पर वहीं म्यूचुअल फंड में एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी कुल निवेश का मूल्य 25.9 फीसदी बढ़ गया।
47 लाख करोड़ का नुकसान...
शेयर बाजार में अक्टूबर से गिरावट का सिलसिला जारी है। इस गिरावट के कारण निवेशकों के 47 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। 27 सितंबर को कुल बाजार पूंजीकरण 477.90 लाख करोड़ रुपये था जो अब घटकर 430.60 लाख करोड़ रुपये रह गया है। शेयर बाजार में लगातार गिरावट से कुछ निवेशकों में हलचल है वे बैंकों की ओर अपना रूख कर रहे हैं।