Bajaj Chetak Electric Scooter हुआ महंगा, जानें क्या है नई कीमत
Bajaj Chetak E-Scooter: बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कंपनी ने 13,000 हज़ार रुपये का बढ़ोतरी कर दिया है, जिसके बाद अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम बाजार में 1 लाख 54 हज़ार हो गया है।
Bajaj Chetak E-Scooter Price : बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter) की कीमत कंपनी ने बढ़ा दी है। साल 2019 में बजाज चेतक का इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak E-Scooter) भारतीय टू व्हीलर बाजार (Indian Two Wheeler Market) में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी हद तक भारतीय बाजार में सफल भी रहा। अब बजाज ने चेतक स्कूटर की कीमत में 13,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 14 हजार से अधिक यूनिट बिक चुकी हैं। वहीं कुल 16 हज़ार से अधिक लोगों ने इसे खरीदने के लिए बुकिंग भी कर रखा है।
Bajaj Auto Limited ने दो वेरिएंट में किया था पेश
Bajaj Chetak Electric Scooter को कंपनी ने प्रीमियम और अर्बन वेरिएंट में लांच किया था। लांचिंग के समय इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख 15 थी जिसमें प्रीमियम वैरिएंट आता था। कुछ वक्त बाद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Bajaj Chetak Electric Scooter Price) बढ़कर 1 लाख 41 हज़ार हो गयी, मगर अब 13 हज़ार रुपये और बढ़ने के कारण इसका कीमत अब 1 लाख 15 हज़ार हो गया है।
Bajaj Chetak Electric Scooter स्फेशिफिकेशंस
Bajaj Chetak Electric Scooter Specifications की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर, टेललाइट्स, डीआरएलएस मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे शानदार फीचर यह है कि आप अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट भी कर सकते हैं इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सपोर्ट तथा फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।
Bajaj Chetak E-Scooter में 5.5 पीएस का पावर जनरेट करने वाली 3.8kW इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे पॉवर देने के लिए 3kWh लिथियम आयन की बैटरी भी मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। वहीं, अगर आप इसे इकोनवी मोड पर चलाते हैं तो सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर करीब 95 किलोमीटर तक चल सकता है। इस बैटरी की सबसे खास बात यह है कि 5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है।