Adani News: बांग्लादेश ने आधी घटा दी अडानी पावर से बिजली खरीद
Adani News: बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के अध्यक्ष मोहम्मद रेजाउल करीम ने कहा कि सर्दियों की मांग अब कम है, इसलिए हमने उन्हें बताया है कि प्लांट की दोनों यूनिट चलाने की जरूरत नहीं है।"
Adani News: बांग्लादेश ने अडानी पावर से बिजली खरीद आधी कर दी है। बांग्लादेश इस वक्त विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रहा है। इसीलिए बांग्लादेश ने अडानी को फिलहाल आधी बिजली ही सप्लाई करने को कहा है। बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के अध्यक्ष मोहम्मद रेजाउल करीम ने कहा कि सर्दियों की मांग अब कम है, इसलिए हमने उन्हें बताया है कि प्लांट की दोनों यूनिट चलाने की जरूरत नहीं है।"
करीम ने बताया कि बांग्लादेश पर अडानी का 65 करोड़ डॉलर बकाया है और उसने नवंबर में लगभग 8.5 करोड़ डॉलर और अक्टूबर में 9.7 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है। बताया जाता है कि बकाया बढ़कर लगभग 90 करोड़ डॉलर हो गया है, जिससे इसकी ऋण प्रोफाइल को नुकसान पहुंचा है और फंड की लागत बढ़ने का जोखिम है।
बांग्लादेश के बिजली और ऊर्जा मंत्री ने 1 दिसंबर को रॉयटर्स को बताया कि बांग्लादेश अडानी सौदे के तहत कीमतों में भारी कमी चाहता है, जब तक कि इसे अदालत द्वारा रद्द नहीं कर दिया जाता, जिसने इसकी जांच के लिए कहा है।
शेख हसीना के समय हुआ था करार
अडानी पावर झारखंड में दो अरब डॉलर की लागत से बने पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली सप्लाई कर रहा है। यह प्लांट 800 मेगावाट की दो यूनिटों वाला है और 2017 में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के साथ 25 साल के कॉन्ट्रैक्ट के तहत स्थापित किया गया था। बताया जाता है कि बांग्लादेश ने पिछली सर्दियों में अडानी से लगभग 1,000 मेगावाट प्रति माह बिजली खरीदी थी।
अडानी पावर के अनुसार, उनकी कंपनी बांग्लादेश को सप्लाई जारी रखे हुए है, हालांकि बढ़ता बकाया एक बड़ी चिंता का विषय है, जिससे संयंत्र का ऑपरेशन अस्थिर हो रहा है। कंपनी को पूरा भरोसा है कि बांग्लादेश अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेगा, ठीक उसी तरह जैसे अडानी ने अपने कॉन्ट्रैक्ट दायित्वों को पूरा किया है।