फटाफट करें बैंक के काम! नवंबर में बढ़ सकती है परेशानी, यहां चेक करें लिस्ट
आप चाहे तो छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई की ओफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। अगर आपको ये लिस्ट आरबीआई की वेबसाइट पर देखनी है तो https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर क्लिक करें।;
नई दिल्ली: नवंबर का महीना कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़े काम अगर नवंबर के लिए रखे हुए हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि ये खबर आपके लिए है। दरअसल नवंबर में बैंक 8 दिनों के लिए बंद रहेंगे। जी हां, नवंबर के महीने में बैंकों की 8 छुट्टियां हैं। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में बैंकों की अलग-अलग छुट्टियां हैं।
यह भी पढ़ें: दिवाली 2019: नहीं मिल रहे मन-मुताबिक पटाखे, जानिए कितने ‘ग्रीन’ हैं क्रैकर्स
जानिए किस दिन बंद हैं बैंक
- 1 नवंबर: बेंगलुरु और इम्फाल में कन्नड राज्योत्सव के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
- 2 नवंबर: पटना और रांची में छठ पूजा के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 8 नवंबर: शिलॉन्ग में वांग्ला फेस्टिवल है और इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।
- 9 नवंबर: को महीने का दूसरा शनिवार है। बैंक बंद रहेंगे।
- 12 नवंबर: गुरु नानक जयंती के मौके पर बैंकों में छुट्टियां है। इस दिन बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
- 15 नवंबर: बेंगलुरु, जम्मू और श्रीनगर में कनकदास जयंती और ईद-उल-मिलाद-उल-नबी के अवसर पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
- 19 नवंबर को Lhabab Duechen के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी है।
- 23 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार है।
यह भी पढ़ें: संन्यास पर धोनी का फैसला! अभी भी माही के पास है ये बड़ी पावर
आप चाहे तो छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई की ओफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। अगर आपको ये लिस्ट आरबीआई की वेबसाइट पर देखनी है तो https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर क्लिक करें।