Bank Holidays: सितंबर में है छुट्टियों की भरमार... कुल इनते दिन नहीं होगा बैंकिंग कामकाज, देखें यहां लिस्ट

Bank Holidays: सितंबर में गणेश चतुर्थी, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, पंग-ल्हाबसोल जैसे कई अवसर पड़ रहे हैं, जिस वजह से महीने में 15 दिन बंद रहने वाले हैं।

Newstrack :  Network
Update: 2024-08-31 15:38 GMT

Bank Holidays (सोशल मीडिया) 

Bank Holidays in September: अगर अभी तक आपने अगले महीने के बैंकिंग कामकाज प्लान नहीं बना आया है तो पहले इसको बना लें, ताकि आप जब भी बैंकिंग कार्य के लिए अपनी शाखा जाएं तो आपको यह खुली मिले। आरबीआई ने सितंबर महीने की बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। सितंबर माह में देशभर के सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक कई दिन बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं।

इस महीने पड़ रहे ये त्यौहार, इन दिन बैंक बंद

सितंबर में गणेश चतुर्थी, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, पंग-ल्हाबसोल जैसे कई अवसर पड़ रहे हैं, जिस वजह से महीने में 15 दिन बंद रहने वाले हैं। हालांकि बैंकों की यह छुट्टियां अलग अलग राज्यों के हिसाब से होंगी। रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर बैंक बंद रहेंगे।

सितंबर 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट

1 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

4 सितंबर (बुधवार): त्रिभुवन तिथि (श्रीमंत शंकरदेव का तिथि); असम में बैंक बंद रहेंगे।

7 सितंबर (शनिवार): गणेश चतुर्थी और अन्य पर्वों पर; गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

8 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

14 सितंबर (शनिवार): कर्मा पूजा/पहला ओणम; केरल और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। यह दूसरा शनिवार होने के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

15 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

16 सितंबर (सोमवार): मिलाद-उन-नबी; कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

17 सितंबर (मंगलवार): इंद्रजात्रा/मिलाद-उन-नबी; सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।

18 सितंबर (बुधवार): पंग-ल्हाबसोल; असम में बैंक बंद रहेंगे।

20 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अगले दिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

21 सितंबर (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि दिवस; केरल में बैंक बंद रहेंगे।

22 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

23 सितंबर (सोमवार): महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

28 सितंबर (चौथा शनिवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

29 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस रहेंगी चालू

इन छुट्टियों के दौरान भी सभी ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सर्विस चलती रहेंगें, लोगों इन सेवाओं के जरिये अपना लेन देन कर सके हैं। यानी ग्राहक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए अपने बैंकिंग कामों को निपटा सकते हैं।

Tags:    

Similar News