शेयर बाजार में आई तेज़ी: सेंसेक्स 185 अंक ऊपर, पार किया 39000 का आंकड़ा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 185.23 अंक ऊपर 39086.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.63 फीसदी ऊपर 62.50 अंकों की बढ़त के साथ 11542.75 के स्तर पर बंद हुआ। ;

Update:2020-09-02 17:49 IST
शेयर बाजार में आई तेज़ी: सेंसेक्स 185 अंक ऊपर, पार किया 39000 का आंकड़ा

मुंबई: बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ। सत्र के दूसरे भाग में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 185.23 अंक ऊपर 39086.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.63 फीसदी ऊपर 62.50 अंकों की बढ़त के साथ 11542.75 के स्तर पर बंद हुआ।

अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए

अगर दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज जी लिमिटेड, एम एंड एम, टाटा मोटर्स, इंफ्राटेल और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

ये भी देखें: हत्या का खुलासा: गाजीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अपराधियों को धर दबोचा

ये सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज पीएसयू बैंक और फाइनेंस सर्विस के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, प्राइवेट बैंक, मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा, रियल्टी मीडिया और बैंक शामिल हैं।

हरे निशान पर खुला था बाजार

आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई थी। सेंसेक्स 60.38 अंक यानी 0.16 फीसदी ऊपर 38961.18 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.07 फीसदी यानी 8.30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11478.55 के स्तर पर खुला था।

ये भी देखें: BIG B की लग्जरी कार: फैंस ने सोनू सूद से कर दी तुलना, जम कर किया ट्रोल

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 272.51 अंक ऊपर 38900.80 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.73 फीसदी ऊपर 82.75 अंकों की बढ़त के साथ 11470.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News