BSE: देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 को लगा 49,231 करोड़ का चूना, एचयूएल सबसे नुकसान
BSE: देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सबसे अधिक नुकसान बीते सप्ताह शेयर बाजार में हिंदुस्तान यूनिलीवर को उठाना पड़ा है। इस दौरान कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 15,918.48 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
BSE: बीते शुक्रवार को भारतीयर शेयर बाजार में आई गिरावट का असर घरेलू बाजार की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनियों पर दिखाई दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बीएसई के सेंसेक्स में लिस्टेड 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण में 49,231.44 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इसमें सबसे अधिक नुकसान एफएमसीजी प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर को उठाना पड़ा है। वहीं, चार कंपनियों बाजार पूंजीकरण में इस दौरान बढ़ोतरी हुई है। इन चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रुप से 35,840.35 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इन कंपनियों एम कैप में आई गिरावट
समीक्षाधीन सप्ताह के मुताबिक, देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सबसे अधिक नुकसान बीते सप्ताह शेयर बाजार में हिंदुस्तान यूनिलीवर को उठाना पड़ा है। इस दौरान कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 15,918.48 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 6,05,759.87 रुपये रह गया है। भारतीय एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 12,540.63 करोड़ रुपये घटा कर 4,29,474.82 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, आईटीसी के मार्केट कैप 11,420.89 करोड़ रुपये का कम हुआ है,जिसके बाद यह 4,60,932.38 करोड़ रुपये रह गया।
HDFC ट्विंस को भी हुआ नुकसान
इसके अलावा HDFC ट्विंस को भी बाजार से नुकसान उठाना पड़ा है। बीते सप्ताह एचडीएफसी बैंक का एमकैप 1,255 करोड़ रुपये गिरकर 9,23,933.45 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि एचडीएफसी का 1,233.07 करोड़ रुपये घटकर 4,91,080 करोड़ रुपये पर गया है। बात अगर आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण की करें तो इसमें भी घाटा आया है। इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक को 6,863.37 करोड़ रुपये की कमी आई है और यह 5,95,885.63 करोड़ रुपये हो गया है।
यह कंपनियां रही बढ़त पर
इसके अलावा सेंसेक्स के 10 कंपनियों में से 4 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई है। TCS के बाजार पूंजीकरण में 19,612.52 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 12,93,639.32 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 7,585.92 करोड़ बढ़कर 4,93,486.41 करोड़ पर पहुंच गया है।
रियांलस का बढ़ा बाजार पूंजीकरण
वहीं, बाजार की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है। बीते सप्ताह बाजार में रियांलस के मार्केट कैप में 4,938.8 करोड़ रुपए जोड़े हैं। इसके बाद यह बढ़कर 15,80,653.94 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,703.11 करोड़ रुपये बढ़ा है और यह 6,76,638.36 करोड़ हो गया है।
रियायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष स्थान पर
सबसे मूल्यवान भारतीय फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा है। आपको बता दें कि 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स पिछले सप्ताह 159.18 अंक या 0.26% गिर गया था।